बस्ती पुलिस और एसओजी/सर्विलांस टीम ने एक संयुक्त कार्रवाई में आयुर्वेदिक दवा विक्रेता का अपहरण कर 50 हजार रुपए की फिरौती वसूलने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को वाहन सहित गिरफ्तार किया है। अपहृत डॉक्टर को सकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, 22 दिसंबर 2025 को हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के रहने वाले वीरेंद्र सिंह, जो हर महीने 8 और 22 तारीख को परसरामपुर कस्बे में आयुर्वेदिक दवाइयां बेचने आते थे, को अगवा कर लिया गया था। दुर्गा माता मंदिर के पास से सफेद रंग की स्कॉर्पियो में सवार चार लोगों ने उन्हें जबरन उठाया। आरोपियों ने एक लाख रुपए की फिरौती मांगी। वे पीड़ित को अयोध्या ले गए और देवकाली के पास उनके दो एटीएम कार्ड से 50 हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद उसे छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर थाना परसरामपुर में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। विवेचना के दौरान, 26 दिसंबर की सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हैदराबाद बगिया इलाके में छापा मारा। वहां से तीन आरोपियों को स्कॉर्पियो वाहन सहित गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह मुख्य रूप से ऐसे डॉक्टरों को निशाना बनाता था, जो पुलिस में शिकायत करने से बचते हैं। गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन, 14,600 रुपए नकद और अपहरण में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो बरामद की गई है।
https://ift.tt/wZU3fKm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply