मऊ जिले में आबकारी विभाग ने भुजही मोड़ स्थित एक कंपोजिट शॉप पर छापा मारा। इस दौरान दुकान से मिलावटी शराब बरामद हुई, जिसके बाद दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। विभाग ने दो विक्रेताओं को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जिला आबकारी अधिकारी मोहम्मद असलम ने बताया कि आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश, प्रयागराज और जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के निर्देश पर अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत मोहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र में आबकारी निरीक्षक ने दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, कंपोजिट शॉप भुजही मोड़ पर ‘आईकॉनिक’ ब्रांड की 27 अद्धा और 4 पौवा शराब मिली, जिसमें पानी मिलाया गया था। आबकारी विभाग के अल्कोहलोमीटर से मौके पर ही शराब की तीव्रता का परीक्षण किया गया, जिसमें यह मानक से कम पाई गई। दुकान के मालिक मुन्ना यादव पुत्र सुक्खू यादव हैं। निरीक्षण के समय दुकान पर अधिकृत विक्रेता प्रदीप कुमार जायसवाल और देवशरण प्रसाद मौजूद थे। इन दोनों विक्रेताओं को मिलावटी शराब के साथ गिरफ्तार कर मोहम्मदाबाद गोहना थाने ले जाया गया। प्रदीप कुमार जायसवाल और देवशरण प्रसाद के खिलाफ मोहम्मदाबाद गोहना थाने में आबकारी अधिनियम की धारा 60 और 72 तथा बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। गिरफ्तार किए गए दोनों विक्रेताओं और मिलावटी शराब का एक नमूना छोड़कर, दुकान में मौजूद अन्य सभी वैध शराब को बोरियों में सील कर थाने में जमा करा दिया गया। इसके अतिरिक्त, कंपोजिट शॉप भुजही मोड़ के लाइसेंस को निलंबित करने की कार्रवाई भी की गई है।
https://ift.tt/t5bdINc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply