सहारनपुर में विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के विधि प्रकोष्ठ महानगर इकाई ने शुक्रवार को बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन जिलाधिकारी सहारनपुर के माध्यम से भेजा गया। इसमें बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय, विशेषकर दलित वर्ग के लोगों पर हो रही हिंसा, हत्या और उनके घरों को जलाने की घटनाओं पर रोष व्यक्त किया गया। विहिप महानगर संयोजक विधि प्रकोष्ठ दीपक सैनी एडवोकेट और महामंत्री विधि प्रकोष्ठ एडवोकेट राधे श्याम पुण्डीर ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिन्दू नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है। उनके साथ मारपीट, उत्पीड़न और हिंसा की घटनाएं लगातार हो रही हैं। ज्ञापन में हाल ही में दीपुदास नामक हिन्दू नागरिक और एक अन्य व्यक्ति की बर्बरता से मारपीट कर हत्या किए जाने का उल्लेख किया गया है। इसमें यह भी बताया गया कि उनके शवों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। विहिप नेताओं के अनुसार, बांग्लादेश में हिन्दू महिलाओं और बच्चों को भी हिंसा का शिकार बनाया जा रहा है। उनके घरों, दुकानों और आजीविका के साधनों को जलाया जा रहा है, जिससे बड़ी संख्या में हिन्दू परिवार बेघर हो रहे हैं। ज्ञापन में इन घटनाओं को मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन बताया गया है। ज्ञापन में राष्ट्रपति से मांग की गई है कि भारत सरकार अपनी विदेश नीति के तहत बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए। साथ ही, इन घटनाओं का संज्ञान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लिया जाए। विहिप ने भारत सरकार से अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और संयुक्त राष्ट्र संघ में औपचारिक रूप से यह मामला उठाने की भी मांग की है, ताकि पीड़ित हिन्दू समुदाय को न्याय मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। विहिप कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि इन घटनाओं पर शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो देशभर में आंदोलन तेज किया जाएगा। ज्ञापन सौंपते समय बड़ी संख्या में विहिप कार्यकर्ता मौजूद थे और उन्होंने बांग्लादेश में हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की।
https://ift.tt/3YTn4Cu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply