संभल में दो सगे भाइयों की हत्या के मामले में एक महीने बाद भी मुख्य आरोपी डी-फार्मा छात्र धर्मवीर फरार है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है और न्यायालय से धारा 84 के तहत उद्घोषणा नोटिस भी चस्पा किया है। इस मामले में एसओजी सहित पांच थानों की कुल दस टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं। पुलिस को इनपुट मिलते ही दबिश देने से पहले आरोपी गायब हो जाता है। पुलिस ने पिछले दो साल में धर्मवीर के संपर्क में रहे 650 से अधिक लोगों से पूछताछ की है। यह घटना संभल जनपद की तहसील गुन्नौर के थाना धनारी क्षेत्र के गांव मझोला की है। मृतक भाइयों की पहचान अमरपाल (14 वर्षीय) और कमल सिंह (10 वर्षीय) पुत्रगण रामौतार, निवासी गांव मैथरा धर्मपुर, थाना बहजोई के रूप में हुई है। आरोपी धर्मवीर (24 वर्षीय) पुत्र नेत्रपाल, निवासी गांव सरैरा, थाना उघैती, जनपद बदायूं, इन मृतक भाइयों की बहन से शादी करने की जिद पर अड़ा था। जानकारी के अनुसार, धर्मवीर की चिमटे से पिटाई हुई थी, जिसके बाद उसने भाइयों को देख लेने की धमकी दी थी। 26 नवंबर को जब दोनों भाई अपने ननिहाल से बारात में जा रहे थे, तब धर्मवीर ने उनका अपहरण कर लिया और बाद में उनकी हत्या कर दी। पिता की शिकायत पर थाना धनारी पुलिस ने धर्मवीर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की थी। हत्या के बाद, धर्मवीर 27 नवंबर को बदायूं में अपनी मेडिकल स्टोर की नौकरी पर गया था। परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद वह 28 नवंबर से फरार हो गया। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें धर्मवीर दोनों भाइयों को बाइक पर बैठाकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। बड़े भाई अमरपाल का शव 29 नवंबर को थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव सिंघौली कल्लू के जंगल में एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ था। छोटे भाई कमल सिंह का शव 12 दिसंबर को थाना धनारी क्षेत्र के गांव भकरौली के तालाब में मिला। दोनों भाइयों के शव मिलने के स्थानों के बीच लगभग 16 किलोमीटर की दूरी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़े भाई की हत्या गला दबाकर की गई, उसके बाद सिर पर भारी चीज से प्रहार किया गया। छोटे भाई के सर में फैक्चर था, उसके हाथ-पैर रेत के कट्टो से बांधकर तालाब में डाला गया था।
https://ift.tt/t7TXnA0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply