कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के अहिनौरा गांव में साइकिल चोरी के एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। शुक्रवार को दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ने के बाद जमकर पत्थरबाजी हुई। सूचना मिलते ही कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला और मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि गांव के वशिष्ठ राम की साइकिल चोरी हुई थी। चोरी का संदेह मकबूल मियां के बेटे रौशन पर जताया गया, जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। यह विवाद जल्द ही बढ़ गया और दोनों पक्षों की ओर से पत्थरबाजी होने लगी। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से दोनों पक्षों के कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों को मोहनिया थाना लाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि गांव में अब माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण है। हालांकि, एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस फरार अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए गांव में तलाशी अभियान भी चला रही है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।
https://ift.tt/sadhkAQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply