कानपुर पुलिस की कार्रवाई का विरोध:बहराइच में आई लव मोहम्मद के पोस्टर के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
बहराइच में सोमवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने कानपुर पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया। कानपुर में ‘आई लव मुहम्मद’ का बैनर लगाने पर मुस्लिम समाज के लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल की बहराइच शाखा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने ‘आई लव मुहम्मद’ के पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने नगर मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना शाहिद अकील उल्ला नदवी ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि हर धर्म के लोग अपने ईश्वर और पैगंबर से प्यार करते हैं। ‘आई लव मुहम्मद’ के बैनर लगाने पर की गई कार्रवाई का वे विरोध करते हैं। उन्होंने राष्ट्रपति से धार्मिक स्वतंत्रता बनाए रखने की मांग की। साथ ही कानपुर में दर्ज मुकदमे को वापस लेने की भी मांग की। इस विरोध प्रदर्शन में काउंसिल के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply