कौशांबी के सैनी कोतवाली क्षेत्र में बेटी को बरामद कराने के नाम पर 50 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को थाना प्रभारी राजीव यादव बताकर पीड़ित से पैसे ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित सुनील कुमार ने पुलिस को बताया कि उनकी ससुराल कानेमई गांव में है, जहां से एक नाबालिग लड़की को गांव का ही युवक आकाश बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। बेटी की तलाश के दौरान गांव के पूर्व प्रधान राकेश पंडित ने उन्हें एक मोबाइल नंबर दिया और बताया कि यह सैनी कोतवाली के एसओ का नंबर है। सुनील कुमार के अनुसार, पूर्व प्रधान राकेश पंडित सुबह उनके घर आए और बताया कि एसओ राजीव यादव का फोन आया है। इसके बाद फोन पर बात कराने के दौरान सामने वाले व्यक्ति ने बेटी की बरामदगी के लिए पैसों की मांग की। भरोसे में आकर सुनील की सास के कहने पर उन्होंने आरोपी द्वारा भेजे गए स्कैनर के जरिए बैंक ऑफ इंडिया के खाते से पेटीएम के माध्यम से 26 अक्टूबर 2025 को 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में फर्जी एसओ बनकर 50 हजार रुपये की ठगी की शिकायत प्राप्त हुई थी। जांच के बाद सैनी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया है और पुलिस टीम पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी की पहचान कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
https://ift.tt/xqyPIit
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply