सम्भल जिले के चन्दौसी थाना क्षेत्र के होली मोहल्ला में ई-रिक्शा की किस्त को लेकर हुए विवाद में एक शोरूम कर्मचारी के साथ मारपीट की गई। पीड़ित की पहचान चन्दौसी निवासी मानव जैन के रूप में हुई है। इस घटना के संबंध में मानव जैन ने चन्दौसी थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। ई-रिक्शा शोरूम में कार्यरत मानव जैन ने पुलिस को बताया कि वह एक ई-रिक्शा शोरूम में कार्यरत हैं। एक ई-रिक्शा चालक द्वारा लंबे समय से किस्तें जमा नहीं की जा रही थीं, जिसके चलते ई-रिक्शा को शोरूम पर खड़ा कर लिया गया था। इसी बात को लेकर शनिवार सुबह विवाद उत्पन्न हुआ। मानव जैन के अनुसार, सुबह उनके भाई कृष्णपाल ने फोन कर मामले को शांतिपूर्वक सुलझाने का सुझाव दिया था। कुछ देर बाद ई-रिक्शा चालक अपने साथियों के साथ शोरूम पहुंचा और जमा किए गए पैसे वापस मांगने लगा। मानव जैन ने उनसे किस्त जमा करने के बाद ही ई-रिक्शा ले जाने को कहा। शोरूम परिसर में हंगामा शुरू इसी दौरान बादल नामक एक व्यक्ति ने अपने भाई को बुला लिया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया और शोरूम परिसर में हंगामा शुरू हो गया। पीड़ित का आरोप है कि बादल, सूरज, उनकी मां और कुछ अन्य साथियों ने मिलकर मानव जैन के साथ गाली-गलौज की और ईंट से हमला कर दिया। इस हमले में मानव जैन को गंभीर चोटें आईं। आसपास मौजूद लोगों के हस्तक्षेप के बाद स्थिति शांत हुई। घायल मानव जैन ने चन्दौसी थाने में आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने यह भी बताया कि उसे जान से मारने की धमकी दी गई है और वह डरा हुआ है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच उसने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। चन्दौसी थाना प्रभारी अनुज तोमर ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/wy5tc8A
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply