अमेठी पुलिस ने 23 वर्षीय रत्नेश मिश्रा हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। इस मामले में दो नाबालिगों सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडे को भी बरामद कर लिया है, जबकि एक फरार आरोपी की तलाश जारी है। यह घटना मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के पिंडारा ठाकुर गांव की है। तीन दिन पहले रत्नेश मिश्रा शौच के लिए गए थे, तभी पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद जब शव घर पहुंचा, तो परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने छह नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने इस मामले में 21 वर्षीय अंकित यादव उर्फ लालू यादव, 27 वर्षीय पंकज यादव पुत्र शिवपूजन यादव और शिवपूजन यादव पुत्र रामेश्वर यादव को गिरफ्तार किया है। इनके साथ दो नाबालिग भी पुलिस की गिरफ्त में हैं। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया बांस का डंडा भी बरामद किया गया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि मृतक से उनकी पुरानी रंजिश थी। इसी कारण 23 दिसंबर की शाम उन्होंने रत्नेश को अकेला पाकर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई।
https://ift.tt/oi1RpJK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply