कानपुर पुलिस के बेड़े में दंगा नियंत्रण के लिए विशेष तौर पर मॉडीफाई कराई गई गाड़ी शुक्रवार को शामिल हो गई। पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को रवाना किया। पुलिस कमिश्नर ने पहली गाड़ी को पास कर दिया है। अब जल्द ही 25 मॉडीफाई गाड़ियां पुलिस के बेड़े में शामिल होंगी। यूरोप की तर्ज पर अब विशेष गाड़ियां कानपुर के थानों में भी दिखाई देंगी। इन गाड़ियों के ऊपर एक बाक्स लगाया जाएगा, जिसमें बाडी प्रोटक्टर, हेलमेट और डंडे रखे जाएंगे। शीशों में लोहे की जालियां भी लगेंगी, जिससे दंगे के समय गाड़ियों में बैठे पुलिसकर्मी सुरक्षित रहेंगे। हर जोन को मिलेंगी पांच-पांच गाड़ियां, पहली गाड़ी ट्रायल में पास थानेदारों की इन गाड़ियों को किदवई नगर की एक फर्म बना रही है। पहली गाड़ी काकादेव थाने की बन रही है, जिसे शुक्रवार को पुलिस कमिश्नरेट को मिल गई और पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने हरी झंडी दिखाकर उसे रवाना कर दिया। थानों में इंस्पेक्टर को गश्त समेत कार्यों के लिए पुलिस की बोलेरो व जीप मिली हुई हैं। माहौल बिगड़ने और दंगों के दौरान पुलिसकर्मी इसी गाड़ी से घटनास्थल पर पहुंचती है, जिसमें बाडी प्रोटेक्टर, डंडे व हेलमेट आदि रखा जाता है, जिसकी वजह से ज्यादा पुलिसकर्मी भी गाड़ी में नहीं बैठ पाते हैं और सामान गंदा भी हो अंग जाता है। ऐसे में पुलिस अधिकारियों सा ने इन गाड़ियों के मेंटीनेंस के साथ ही उसे विशेष गाड़ी बनाने का निर्णय लिया। इससे दंगा या बवाल के समय पुलिस को दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ मौके पर पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। डीसीपी हेडक्वार्टर आईपीएस एसएम कासिम आबिदी ने बताया कि ट्रायल के तौर पर पहली गाड़ी काकादेव थाने की मॉडीफाई होकर पहुंच गई है। ट्रायल में पहली गाड़ी को पास कर दिया गया है। जल्द ही कानपुर के सभी जोन में पांच-पांच गाड़ियां पहुंच जाएंगी। इससे कि दंगा या बवाल की स्थिति पर फौरन काबू पाया जा सके। इसके साथ ही पथराव और आगजनी के बीच भी गाड़ियां सुरक्षित रहें।
https://ift.tt/LvXEB08
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply