DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

हम बंगाल को बांग्लादेश नहीं बनने देंगे:गोरखपुर में बोले रविकिशन; पवन खेड़ा के बयान पर किया पलटवार

गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने कहा कि जब बांग्लादेश में एक दलित हिन्दू लड़के को मारकर पेड़ से उल्टा लटकाकर जला दिया गया तो कांग्रेस के लोग, विपक्ष के अन्य लोग और पवन खेड़ा टाइप लोग कहां थे। रविकिशन शुक्रवार को वनटांगिया गांव में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने पवन खेड़ा द्वारा आरएसएस को लेकर दिए गए बयान की आलोचना करते हुए कहा कि इसी कारण कांग्रेस की बिहार में यह दशा हुई है। हम बंगाल को बांग्लादेश नहीं बनने देंगे। हम अब बंगाल जीतेंगे, उसके बाद उत्तर प्रदेश जीतेंगे। बांग्लादेश की घटना के बाद बंगाल के साथ ही पूरे देश का युवा एवं मां-बहनें जाग गई हैं। उन्होंने पवन खेड़ा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक हिन्दू जला दिया जाता है तो उससे इन जैसे लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता। चर्च या मस्जिद के बाद डीजे बज जाए तो इन्हें परेशानी हो जाती है। हिन्दू समाज शांतिप्रिय समाज है। हम कभी विवाद नहीं चाहते और न ही किसी की शांति में दखल देते हैं। सांसद ने की जल अर्पण कार्यक्रम की शुरूआत
गोरखपुर के वनटांगिया गांव जंगल तिनकोनिया नंबर तीन को प्रदेश का पहला जल अर्पण गांव घोषित किया गया है। इसको लेकर शुक्रवार को गंव में कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रविकिशन ने गांव के प्रधान एवं ग्रामीणों को जल कलश सौंपकर जल अर्पण कार्यक्रम की शुरूआत की। अब गांव में पानी की आपूर्ति की पूरी व्यवस्था ग्रामीण ही संभालेंगे। उनका नेतृत्व ग्राम प्रधान करेंगे। अब गांव के लोग ही पानी के मालिक होंगे और उन्हीं की देखरेख में योजना संचालित की जाएगी। सांसद रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पानी की सौगात दी है। उन्होंने ग्रामीणों से जल संरक्षण की अपील करते हुए कहा कि पानी हर जरूरतमंद के पास पहुंचे और पानी को बर्बाद न किया जाए। ये हर ग्रामवासी की सोच होनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान विधायक महेंद्रपाल सिंह, विपिन सिंह, भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव व जल जीवन मिशन के एमडी कमल किशोर, जल निगम ग्रामीण के एमडी डॉ. राजशेखर, गोरखपुर के जिलाधिकारी दीपक मीणा, राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अधिशासी निदेशक प्रभाष कुमार समेत बड़ी संख्या में राज्य सरकार के अधिकारी मौजूद थे। सांसद ने टंकी पर राखी बांध जल संरक्षण का दिया संदेश सांसद रविकिशन ने भारत सरकार और राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन के अधिकारियों के साथ वनटांगिया गांव में दिए गए नल कनेक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पानी की गुणवत्ता जांचने के लिए नल से पानी पिया। सांसद रविकिशन अधिकारियों के साथ खुद टंकी के ऊपर चढ़े और टंकी पर राखी बांध जल संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरूआत से पहले वनटांगिया गांव के स्थानीय स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर पूरे गांव को जल संरक्षण व स्वच्छता का संदेश दिया। इसके बाद बच्चों ने गांवों के नल कनेक्शन को राखी बांधकर जल बंधन कार्यक्रम किया। कार्यक्रम के दौरान सांसद रवि किशन ने ग्रामीणों को सम्मानित भी किया। सांसद ने ग्राम प्रधान इंदूलता, मुखिया रामगणेश, पंप ऑपरेटर गुड्डू निषाद, एफटीके सदस्य ज्योति और जल मित्र निहाल को सम्मानित किया। 10 साल तक कार्यदायी संस्था की होगी रखरखाव की जिम्मेदारी
इस योजना की सबसे बड़ी विशेषता इसका दीर्घकालिक और टिकाऊ मॉडल है। पेयजल आपूर्ति की जिम्मेदारी संभालने वाली कार्यदायी एजेंसी अगले 10 वर्षों तक संचालन, रखरखाव और गुणवत्ता की सतत निगरानी करेगी। इससे ग्रामीणों को बिना रुकावट, मानक के अनुरूप नल से शुद्ध जल उपलब्ध होता रहेगा। योगी सरकार की प्राथमिकता में वनटांगिया गांव
वनटांगिया गांव से शुरू हुआ यह अभियान पूरे प्रदेश के लिए रोल मॉडल बनेगा। योगी सरकार का लक्ष्य है कि इस मॉडल को चरणबद्ध तरीके से प्रदेश के हर जिले और हर गांव तक पहुंचाया जाए। वनटांगिया गांव से प्रदेश की इस बड़ी योजना की शुरुआत करना योगी आदित्यनाथ सरकार की वनटांगिया समुदाय की बेहतरी को लेकर प्राथमिकता से किए जा रहे प्रयासों का सशक्त उदाहरण है। प्रदेश के 51,000 गांवों तक पहुंच रहा नल से शुद्ध जल
प्रदेश स्तर पर हर घर जल अभियान के तहत 51 हजार गांवों ( राजस्व गांव) में 100 प्रतिशत जलापूर्ति सुनिश्चित की गई है। अब तक प्रदेश के 26,531 राजस्व गांव ‘हर घर जल’ से प्रमाणित हो चुके हैं। गोरखपुर जिले में ही 5,55,478 परिवारों को नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।


https://ift.tt/LVGwfIr

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *