महराजगंज के नगर पंचायत परतावल में शुक्रवार को बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर कथित अत्याचार और उत्पीड़न के विरोध में प्रदर्शन किया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने एकजुट होकर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला दहन कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदुओं की सुरक्षा की मांग उठाई। प्रदर्शन की शुरुआत परतावल क्षेत्र में भ्रमण के साथ हुई। पिपराइच रोड, कप्तानगंज रोड, हॉस्पिटल रोड और परतावल चौराहा रोड से गुजरते हुए प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदू उत्पीड़न के विरोध में नारे लगाए। इस दौरान ‘हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो’ और ‘धर्म के नाम पर हिंसा नहीं चलेगी’ जैसे नारे गूंज उठे। इसके बाद परतावल चौराहे पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने प्रतीकात्मक रूप से पुतला दहन किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि काशीनाथ सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के साथ हो रहा व्यवहार अत्यंत निंदनीय है और यह मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी सभ्य समाज में धर्म के आधार पर उत्पीड़न स्वीकार्य नहीं हो सकता। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखते हुए यह संदेश दिया कि हिंदू समाज एकजुट है और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएगा। वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन किसी देश के खिलाफ नहीं, बल्कि मानवता और धार्मिक स्वतंत्रता के समर्थन में है। इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व सांसद प्रतिनिधि काशीनाथ सिंह के साथ सभासद विनय सिंह, सोहन चौधरी, संजय जायसवाल, बलराम गुप्ता, छवि नाथ मद्धेशिया, आशु सिंह, दीपक सिंह, मित्तन साहनी, सूर्यभान, कृपाल बाबा, शेरु और राजन वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। सभी ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदू उत्पीड़न की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता बरती, जिससे स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण बनी रही। अंत में, प्रदर्शनकारियों ने संकल्प लिया कि जब तक बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को न्याय और सुरक्षा नहीं मिलती, तब तक इस मुद्दे पर आवाज उठाई जाती रहेगी।
https://ift.tt/ALz7mXv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply