किशनगंज में प्रस्तावित सेना कैंप के निर्माण को लेकर कांग्रेस सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद ने जिला पदाधिकारी विशाल राज से मुलाकात की। उन्होंने मांग की है कि कैंप का निर्माण ऐसी जगह पर किया जाए, जहां कम से कम लोगों को विस्थापित होना पड़े। यह जानकारी सांसद डॉ. जावेद ने शुक्रवार को जिला पदाधिकारी से मुलाकात के बाद पत्रकारों को दी। किशनगंज जिले के कोचाधामन अंचल अंतर्गत सतभीट्टा कन्हैयाबाड़ी, बहादुरगंज अंचल अंतर्गत नटुआ पाड़ा और सकोर मौजा में 250 एकड़ जमीन पर फौजी कैंप प्रस्तावित है। इस जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से किसान और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि इसका विरोध कर रहे हैं। ”प्रस्तावित सेना कैंप के कारण हजारों लोग हो सकते हैं बेघर और भूमिहीन” डॉ. जावेद ने बताया कि प्रस्तावित सेना कैंप के कारण हजारों लोग बेघर और भूमिहीन हो सकते हैं। उन्होंने जिला पदाधिकारी विशाल राज को इन समस्याओं से अवगत कराया, ताकि कैंप का निर्माण ऐसी जगह हो जहां न्यूनतम विस्थापन हो। किसानों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी – विधायक कमरुल हुदा इस अवसर पर मौजूद विधायक कमरुल हुदा ने कहा कि यदि वर्तमान प्रस्तावित जमीन का अधिग्रहण होता है, तो किसानों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। उन्होंने सुझाव दिया कि जिले में बिहार सरकार की काफी खाली जमीन उपलब्ध है, जिसका उपयोग कैंप निर्माण के लिए किया जा सकता है। विधायक हुदा ने बताया कि जिला पदाधिकारी ने इस मामले पर संज्ञान लिया है और सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
https://ift.tt/a20niWI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply