फिरोजाबाद में वीर बाल दिवस को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल कार्य विभाग ने शुक्रवार को एक संचलन निकाला। इस बाल संचलन का शुभारंभ ब्रज प्रांत के प्रांत बौद्धिक प्रमुख ने जी आर प्लाजा से किया। संचलन मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर इसका स्वागत किया गया। कार्यक्रम की पूर्व योजना के अनुसार, वीर बाल दिवस की पूर्व संध्या पर नगर संचलन निकालने की तैयारी थी। दोपहर 2 बजे से ही गणवेश में सजे बाल स्वयंसेवक अपने परिजनों के साथ स्टेशन रोड स्थित जी आर प्लाजा पर एकत्रित होना शुरू हो गए थे। जी आर प्लाजा में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांत बौद्धिक प्रमुख नरेंद्र जी ने वीर बालकों के अदम्य साहस और धर्म के प्रति उनकी निष्ठा का उल्लेख किया। उन्होंने वीर बालकों के बलिदान दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कार्यक्रम के अतिथि हरवंश सिंह मल्होत्रा ने सभी स्वयंसेवकों को सफल संचलन के लिए शुभकामनाएं दीं। इसके बाद, मुख्य अतिथि हरवंश सिंह मल्होत्रा, कार्यक्रम अध्यक्ष पंकज कुमार, प्रांत बौद्धिक प्रमुख और महानगर संघचालक प्रदीप जी ने मिलकर बाल संचलन का शुभारंभ किया। बाल संचलन स्वामी विवेकानंद चौराहा, सेंट्रल चौराहा, जलेसर रोड, बर्फखाना चौराहा, गांधीनगर चौराहा, सदर विधायक के आवास, एस.पी. सिटी ऑफिस के सामने सर्विस रोड, सुभाष तिराहा, बस स्टैंड, नगर निगम से होते हुए वापस स्वामी विवेकानंद चौराहा पहुंचा और जी. आर. प्लाजा पर समाप्त हुआ। संचलन में 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बाल स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में अनुशासित ढंग से चल रहे थे। मार्ग में कई स्थानों पर पुष्पवर्षा की गई और चौराहों पर रंगोलियां सजाई गई थीं। इस संचलन ने समाज में वीर बाल दिवस के महत्व को रेखांकित किया।
https://ift.tt/J1luIRq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply