चित्रकूट में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए जिले में की जा रही सभी अनधिकृत प्लाटिंग को अवैध घोषित कर दिया है। सीतापुर, मानिकपुर, मऊ पहाड़ी, राजपुर समेत कई ग्रामीण इलाकों में चल रही प्लाटिंग को प्रशासन द्वारा चिह्नित किया जा रहा है और संबंधित प्रॉपर्टी डीलरों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। नोटिस की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की जा रही है। जिला पंचायत के मुख्य अधिशासी अधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जिला पंचायत की ओर से अब तक करीब 30 स्थानों को चिह्नित कर नोटिस जारी किए जा चुके हैं। इन स्थानों पर बिना लेआउट और स्वीकृत नक्शे के कृषि योग्य भूमि को आवासीय प्लाट के रूप में विकसित कर बेचा जा रहा था, जो पूरी तरह नियमों के खिलाफ है। सीईओ ने आम जनता से अपील की है कि बिना स्वीकृत नक्शे और लेआउट वाली प्लाटिंग में निवेश न करें। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी प्लाटिंग को अवैध कॉलोनी घोषित किया जा सकता है, जिससे लोगों की गाढ़ी कमाई बर्बाद होने की आशंका है। वहीं शहरी क्षेत्रों में भी विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध प्लाटिंग को चिह्नित कर नोटिस जारी किए जा रहे हैं। कई स्थानों पर पहले ही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया जा चुका है। यह पूरी कार्रवाई जिलाधिकारी पुलकित गर्ग के निर्देश पर लगातार जारी है।
https://ift.tt/fhItcxw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply