सोनभद्र में पिपरी पुलिस और एसओजी टीम ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 37 लाख रुपए से अधिक की अवैध अंग्रेजी शराब और एक ट्रक जब्त किया है। इस दौरान एक अंतरराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। एडिशनल एसपी अनिल कुमार ने बताया कि 25 दिसंबर को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खाड़पाथर–हाथीनाला जंगल मुख्य मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोका गया। जांच के दौरान ट्रक में लदे आलू के बोरों के बीच छिपाकर रखी गई शराब की बड़ी खेप बरामद की गई, जिसे झारखंड के रास्ते बिहार भेजा जा रहा था। तलाशी में 260 पेटियों में कुल 7,440 बोतलें (2,296.80 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब मिली, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 17 लाख रुपए है। वहीं, जब्त किए गए ट्रक की कीमत लगभग 20 लाख रुपए आंकी गई है। डिलीवरी पर मिलता था 30 हजार रुपए मौके से अंतरराज्यीय शराब तस्कर नवजोत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में थाना पिपरी में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ट्रक में लदी शराब धीरज सिंह की है, जिसे वह आलू के बोरों के बीच छुपाकर पंजाब से झारखंड के रास्ते बिहार पहुंचाने जा रहा था, ताकि पुलिस की नजरों से बचा जा सके। आरोपी के अनुसार धीरज सिंह फोन के माध्यम से पूरे रास्ते चालक को निर्देश दे रहा था। उसने यह भी स्वीकार किया कि वह पहले भी कई बार इसी तरह शराब की खेप बिहार पहुंचा चुका है और हर सफल डिलीवरी पर उसे 30 हजार रुपए मिलते थे। टोल प्लाजा पर नकद भुगतान किया जाता था, क्योंकि ट्रक में फास्टैग नहीं लगा था। पुलिस ने वाहन मालिक पवन कुमार निवासी कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) को वांछित घोषित किया है, जबकि शराब तस्करी के मास्टरमाइंड धीरज सिंह (पता अज्ञात) की भी तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम के उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र की ओर से 10 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
https://ift.tt/7Fako1d
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply