वीर बाल दिवस के अवसर पर हरदोई के बाल मित्र केंद्र, देहात कोतवाली में एक ज्ञानवर्धक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भूरज सेवा संस्थान स्कूल के बच्चों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया, जिन्होंने उत्साह और आत्मविश्वास के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता के दौरान बच्चों से सामान्य ज्ञान, नैतिक मूल्यों और वीर बाल दिवस से जुड़े विषयों पर प्रश्न पूछे गए। इसमें कृष्णा शर्मा ने प्रथम स्थान, लवित श्रीवास्तव ने द्वितीय स्थान तथा सौम्या राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता बच्चों को थाना प्रभारी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी प्रतिभागी बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को वीर बाल दिवस के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वक्ताओं ने सिख धर्म के दस गुरुओं के बलिदान, साहस और शौर्य पर प्रकाश डाला, जिससे बच्चों को सत्य, साहस और नैतिकता जैसे मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा मिली। इस कार्यक्रम का सफल संचालन समाधान अभियान की निर्देशिका सौम्या द्विवेदी द्वारा किया गया। स्कूल की ओर से शिक्षक विनय त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी हरिनाथ सिंह यादव मौजूद रहे, जिन्होंने बच्चों को प्रेरणादायक संदेश दिया। बाल मित्र केंद्र के समन्वयक सूरज शुक्ला और प्रियांशु अवस्थी की भी सक्रिय भूमिका रही। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में जागरूकता, आत्मविश्वास और देश के महान नायकों के प्रति सम्मान की भावना विकसित करना था, जिसमें यह कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा।
https://ift.tt/acXYj2s
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply