हापुड़ में फिल्मी स्टाइल में चलती बाइक से 85 लाख की लूट का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बाइक सवार दो बदमाश कारोबारी के मुनीम को ओवरटेक करते हैं। अपनी बाइक को उसकी बाइक से सटा देते हैं, फिर पीछे बैठा बदमाश उसका कॉलर पकड़ लेता है। इससे मुनीम की बाइक का बैलेंस बिगड़ जाता है। वह सड़क पर गिर जाता है। इसके बाद बदमाश बाइक रोकते हैं, उसे थप्पड़ मारते हैं, फिर कनपटी पर तमंचा सटाकर धमकाते हैं और पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो जाते हैं। घटना 15 दिसंबर को पिलखुवा के सरस्वती फ्लाईओवर के पास हुई थी। हापुड़ पुलिस ने शुक्रवार को लूट में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 62 लाख रुपए, पांच मोबाइल, एक काले रंग का पिट्ठू बैग, वारदात में इस्तेमाल कार और एक बाइक बरामद हुई है। लूट की 3 तस्वीरें देखिए- कलेक्शन करके लौट रहा था मुनीम, बदमाशों ने ओवरटेक किया
नोएडा के दादरी निवासी अजय पाल (42) घी, तेल और चीनी के बड़े कारोबारी गोपाल के यहां मुनीम हैं। वह हफ्ते में एक बार स्थानीय व्यापारियों से कलेक्शन करते हैं। इसके बाद पैसे लेकर ऑफिस जाते हैं और अगले दिन बैंक या अपने मालिक के पास जमा करा देते हैं। 15 दिसंबर को भी अजय पाल बाइक से फुटकर व्यापारियों से कलेक्शन करने निकले थे। करीब 85 लाख रुपए का भुगतान कलेक्ट किया था। कलेक्शन के बाद वह ऑफिस लौट रहे थे। दोपहर 2:30 बजे जब वह दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर पिलखुवा थाना क्षेत्र स्थित सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पास पहुंचे, तभी सफेद अपाचे बाइक पर हेलमेट लगाए दो बदमाश पीछे से आए। बाइक को टक्कर मारी, मुनीम गिर पड़ा
बदमाशों ने अजय की बाइक को टक्कर मारी, जिससे वह गिर गए। गिरते ही बदमाशों ने पहले उन्हें पीटा। फिर कनपटी पर तमंचा सटाकर पैसों से भरा पिट्ठू बैग छीन लिया। इसके बाद तमंचे की बट से सिर पर वार कर नहर की पटरी के रास्ते जारचा–दादरी की ओर भाग गए। पैर में चोट लगने के कारण अजय उनका पीछा नहीं कर पाए। लोगों ने मुनीम को अस्पताल पहुंचाया, ADG जांच के लिए पहुंचे थे
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सरस्वती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनके सिर और पैर में चोट का इलाज हुआ। इतनी बड़ी लूट की जानकारी मिलते ही एडीजी भानु भास्कर और डीआईजी कलानिधि नैथानी समेत मेरठ जोन के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की। एएसपी विनीत भटनागर ने जांच के लिए तीन टीमें गठित की थीं। रेकी कर वारदात को दिया था अंजाम
एसपी केजी सिंह ने बताया- कलेक्शन एजेंट से 85 लाख रुपए की लूट में शामिल 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 62 लाख रुपए बरामद हुए हैं। बदमाशों ने 15 दिसंबर को सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पास हाईवे पर लूट की थी। जहां बाइक से जा रहे कलेक्शन एजेंट को बदमाशों ने टक्कर मारकर गिरा दिया और तमंचे के बल पर नोटों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमरोहा के रहने वाले अदनान, ललित, सावेद, नावेद और जीशान व साबिर उर्फ भोला हापुड़ का है। 62 लाख में से ललित के कब्जे से 51 लाख रुपए, तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। जबकि अन्य आरोपियों से भी अलग-अलग रकम और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने पहले से रेकी की थी, फिर वारदात को अंजाम दिया था। वरना कार में बैठे साथियों के इशारे पर मोटरसाइकिल से टक्कर मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक बरामद 62 लाख रुपए इसी लूट की रकम है।जबकि शेष रकम फरार साथियों के पास है। जिनकी तलाश की जा रही है। ————————- ये खबर भी पढ़ें… लखनऊ में कार-स्कूटी वाले गमले चुरा ले गए, VIDEO, योगी ने चेताया था, फिर भी नहीं माने लोग; PM के कार्यक्रम में रखे थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के लिए प्रेरणा स्थल और उसके आसपास के इलाके को कई राज्यों के फूलों से सजाया गया। पीएम के जाने के कुछ घंटे बाद ही लोगों ने सजावट में लगे गमले चोरी कर लिए। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/GPSMDYA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply