महोबा में कानपुर–सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा खन्ना थाना क्षेत्र के चिचारा गांव के पास हुआ। जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन दोस्तों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल तीसरे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मृतकों की पहचान हमीरपुर के मौदहा कस्बा निवासी प्रदीप वाल्मीकि और राजेंद्र अनुरागी के रूप में हुई है। घायल युवक का नाम गौरव बताया गया है। बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त महोबा के कबरई क्षेत्र में एक परिचित की जन्मदिन पार्टी में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहे थे। मृतक राजेंद्र अनुरागी रेलवे विभाग में टीसी के पद पर तैनात थे। चिचारा गांव के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे राजेंद्र अनुरागी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल प्रदीप को झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही खन्ना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
https://ift.tt/zF9U8Nr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply