DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मेरठ के रैपिड रेल में गंदी हरकत का दूसरा VIDEO:NCRTC ने लोगों से की अपील; क्लिप को शेयर और पब्लिश न करें

गाजियाबाद में नमो भारत रैपिड ट्रेन में गंदी हरकत करने वाले छात्र और छात्रा का एक और वीडियो सामने आया है। इसमें यूजर्स रैपिड रेल पार्ट-2 के नाम से शेयर कर रहे हैं। वहीं वीडियो को लेकर अब एनसीआरटीसी ने एक लेटर जारी किया है। इसमें अनुरोध किया है कि अब तक जो भी एक्शन हो सकता है वो किया जा चुका है। स्टाफ को सस्पेंड किया जा चुका है। लेकिन मानवीय मूल्यों को ध्यान में हुए अब इस वीडियो को शेयर न किया जाए। अब पढ़िए हूबहू FIR
DBRRTS के सुरक्षा प्रमुख दुष्यंत कुमार ने गाजियाबाद के मुरादनगर थाने में 22 दिसंबर को शिकायत दी थी दी। इसमें लिखा- 24 नवंबर की शाम 4 बजे नमो भारत ट्रेन के प्रीमियम कोच-23 में अश्लील कृत्य सामने आया। जिसमें एक पुरुष और एक महिला शामिल थे। ट्रेन दुहाई से मुरादनगर की तरफ जा रही थी। हमारे क्लाइंट ने 2 दिसंबर बताया कि ट्रेन ऑपरेटर ने केबिन में मोबाइल का इस्तेमाल किया। इसकी जांच की गई। इसमें सामने आया कि रिषभ नाम के ऑपरेटर ने बिना इजाजत और बिना सूचना के अपने से ट्रेन के अंदर मोबाइल का यूज किया। यह हमारी कंपनी के नियमों और स्थायी आदेश का सीधा उल्ल्घंन है। 3 दिसंबर को ही हमारी कंपनी ने ऑपरेटर रिषभ को सेवा से बर्खास्त कर दिया था। इसी ऑपरेटर ने यह वीडियो वायरल किया है। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। 24 नवंबर को रैपिड रेल में वीडियो रिकॉर्ड हुआ था NCRTC की जांच में यह वीडियो गाजियाबाद के दुहाई स्टेशन के पास का है। 24 नवंबर की शाम 4 बजे नमो भारत ट्रेन दुहाई से मुरादनगर स्टेशन की तरफ जा रही थी। दोनों दुहाई स्टेशन से नमो भारत में बैठे। वीडियो में दिख रहा है कि लड़का-लड़की दोनों नमो भारत ट्रेन के केबिन में मौजूद हैं। लड़की यूनिफॉर्म में है। यूनिफॉर्म पर कॉलेज का लोगो भी बना है। उसने आईकार्ड भी पहना है, जबकि युवक सफेद स्वेटर पहने है। दोनों छात्र-छात्रा जहां बैठे हैं, उसके पीछे, आगे और साइड की सीटें खाली दिख रही हैं। लेकिन उनके पीछे की तीन सीट छोड़कर एक महिला दूसरी ओर मुंह करके बैठी दिख रही। छात्रा विंडो सीट पर बैठी है। पास में बैठा छात्र पहले छात्रा को किस करता है। फिर चादर डालकर दोनों गंदी हरकत करने लगते हैं। अब पढ़िए नोटिस जो NCRTC ने जारी किया IMPORTANT NOTICE !
SOCIAL MEDIA PLATFORMS पर नमो भारत ट्रेन के अंदर अनुचित व्यवहार से जुड़ा एक वीडियो क्लिप वर्तमान में प्रसारित हो रहा है। इस मामले में NCRTC द्वारा ऑपरेटर के संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई पहले ही की जा चुकी है। साथ ही, पुलिस अधिकारियों के समक्ष औपचारिक शिकायत भी दर्ज करा दी गई है। सभी से अनुरोध हैं कि उक्त वीडियो क्लिप को किसी भी रूप में आगे SHARE या PUBLISH न करें। यात्रियों से अपेक्षा की जाती है कि वे नमो भारत में यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अशोभनीय या अश्लील गतिविधियों से बचें और सामाजिक शिष्टाचार व मर्यादा बनाए रखें। मेट्रो रेलवे (संचालन एवं अनुरक्षण) अधिनियम, 2002 के अंतर्गत धारा-59 के अनुसार अशोभनीय आचरण दंडनीय अपराध है। यात्री ऐसी किसी भी गतिविधि से दूर रहें जिससे अन्य सहयात्रियों को असुविधा हो या उनकी भावनाओं को ठेस पहुँचे। साथ ही, सभी यात्रियों से यह भी अनुरोध है कि यदि उन्हें स्टेशन या ट्रेन में किसी भी प्रकार का गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार दिखाई दे, तो तुरंत निकटतम उपलब्ध नमो भारत स्टाफ या सुरक्षा कर्मियों को सूचित करें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।


https://ift.tt/iBwIcOH

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *