धनौरा के नवाबपुरा स्थित माधव नर्सिंग होम में मुकारमपुर निवासी 25 वर्षीय प्रियंका की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर शव रखकर सड़क जाम कर दिया। प्रियंका को 22 दिसंबर को डिलीवरी के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। परिजनों के अनुसार, उसी दिन ऑपरेशन के जरिए प्रसव कराया गया, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक की लापरवाही के कारण 26 दिसंबर को प्रियंका की मौत हो गई। दोपहर 1 बजे से माधव नर्सिंग होम के बाहर सड़क पर जाम लगा हुआ है, जहां परिजन और ग्रामीण हंगामा कर रहे हैं। सूचना मिलने पर तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीएम विभा श्रीवास्तव और सीओ अंजलि कटारिया भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही हैं। हालांकि, परिजन चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने बताया कि महिला की मौत की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि परिजन हंगामा कर रहे हैं और पुलिस उन्हें समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है।
आपको बता दें कि अस्पताल की ओटी सितंबर माह की 15 तारीख को उपजिलाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया था, उसके बावजूद भी आरोप है कि अस्पताल के आटी में मरीजों को ऑरेशन किया जा रहा था। अस्पताल ओटी को फिर से सील किया एसडीएम विभा श्रीवास्तव सीओ अंजलि कटारिया धनौरा सीएचसी प्रभारी राहुल कुमार ने अस्पताल सील करने की कार्रवाई कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
परिजनों के साथ मारपीट करने वालों को पुलिस ने अस्पताल के अंदर से पकड़ लिया है।
https://ift.tt/AZhaerS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply