हाथरस में वीर बाल दिवस पर एक रैली निकाली गई। यह दिवस श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों के शहीदी दिवस को समर्पित था। रैली का उद्देश्य साहिबजादों को श्रद्धांजलि देना था। यह रैली गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार, अलीगढ़ रोड, हाथरस से शुरू हुई। यह बागला इंटर कॉलेज, सासनी गेट, कोमल कॉम्प्लेक्स, पंजाबी मार्केट और तालाब चौराहा से होते हुए पुल पर पहुंची और अंत में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार पर समाप्त हुई। इसमें काफी लोगों के अलावा विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाहा, मुख्य ग्रंथी ज्ञानी हरपाल सिंह, नानक सिंह, अनुराग अग्निहोत्री, सभासद नवीन सबलोक, रविंद्र सिंह, तजवंत कालरा, हरबंस अरोड़ा, रविंद्र सिंह राजू और नरेंद्र ग्रोवर सहित आदि के अलावा काफी स्कूली बच्चे मौजूद रहे। इसी क्रम में, गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर 27 दिसंबर को कल जनपद के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। संबंधित कार्यालय भी इस दिन बंद रहेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती ने बताया कि यह अवकाश शासन के आदेश के क्रम में घोषित किया गया है। परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालयों के साथ-साथ राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, वित्तविहीन, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य सभी बोर्डों के नर्सरी से कक्षा आठ तक के विद्यालय तथा संबंधित कार्यालय बंद रहेंगे।
https://ift.tt/9HcJd6m
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply