गोंडा की कैसरगंज लोकसभा सीट से पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने योग गुरु बाबा रामदेव पर एक बार फिर तंज कसा है। उन्होंने एक कार्यक्रम में छात्र से मंच पर पूछा- चेहरे पर इतने मुंहासे कैसे निकले? फिर पूछा कितने अंडे खाते हो? समोसे खाते हो, चाट खाते हो। लड़के ने कहा हां चाट खा लेते हैं। इस पर बृजभूषण ने कहा- ये और कुछ नहीं बाबा राम देव का नकली घी और तेल निकल रहा है। बृजभूषण गुरुवार को तरबगंज विधानसभा के बेलसर में एक प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाशाली छात्रों को बाइक और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने छात्र को रोककर सवाल पूछा और बाबा रामदेव पर तंज कसा। कार्यक्रम की तस्वीरें देखिए 12 जिलों के छात्र-छात्रों के लिए कराते हैं परीक्षा दरअसल, बृजभूषण हर साल एक गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, गोरखपुर समेत 12 जिलों के 12वीं तक के छात्रों के लिए प्रतिभा खोज परीक्षा कराते हैं। जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हैं। इसमें फर्स्ट आने वाले को बाइक या स्कूटी और सेकेंड आने वाले को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित करते हैं। 500 मेधावियों को सम्मानित किया गुरुवार को इस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 500 मेधावियों के लिए सम्मान समरोह का आयोजन किया गया था। इसमें चीफ गेस्ट के तौर पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान मंच पर बुलाकर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जा रहा था। इसी दौरान हाई स्कूल के एक छात्र को मंच पर बुलाकर 1100 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। हाथ पकड़कर छात्र को रोका, मुहासे पर सवाल किए इसी दौरान छात्र ने मंच पर पहुंचते ही बृजभूषण शरण सिंह के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। जिसके बाद सांसद ने उसे प्रमाण पत्र प्रदान दिया। छात्र जाने लगा तो अचानक उसके चेहरे पर निकले मुंहासे पर बृजभूषण की नजर पड़ी। उन्होंने उसका हाथ पकड़कर रोक लिया। उससे पूछा कि चेहरे पर इतने मुंहासे क्यों हैं? यह नकली तेल है जो निकल रहा है, समझे..यह रामदेव वाला घी निकलत हय।” मंच से बृजभूषण का ये बयान सुनते ही लोग हंसने लगे।
https://ift.tt/RHcyjDI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply