बुलंदशहर में मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) के अंतिम दिन चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। जनपद की सात विधानसभा सीटों पर पिछली मतदाता सूची के मुकाबले लगभग 4 लाख 4 हजार मतदाता कम पाए गए हैं। एसआईआर से पहले जनपद की सातों विधानसभा सीटों पर कुल 26 लाख 63 हजार 718 मतदाता थे। पुनरीक्षण प्रक्रिया के बाद कुल 22 लाख 59 हजार 383 मतदाता दर्ज किए गए। इस प्रक्रिया में 93 प्रतिशत मैपिंग का कार्य पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। सात विधानसभा सीटों में सिकंदराबाद में 65,000, बुलंदशहर में 62,000, स्याना में 43,000, अनूपशहर में 61,000, डिबाई में 54,000, शिकारपुर में 47,000 और खुर्जा में 70,000 मतदाताओं के नाम कम हुए हैं। चुनाव निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि यदि किसी मतदाता का नाम सूची में नहीं है या फॉर्म भरने से छूट गया है, तो वह फॉर्म-6 भरकर आवेदन कर सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि सूची से हटाए गए अधिकांश मतदाता या तो स्थानांतरित हो गए हैं, मृत हैं, या उनके नाम डुप्लीकेट पाए गए हैं।
https://ift.tt/qrFWXD1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply