जमुई के खैरा थाना क्षेत्र में नाली का गंदा पानी रोकने पर एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे खैर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल महिला की पहचान सरिता देवी के रूप में हुई है। सरिता देवी (पति घुटर पंडित) ने खैरा थाना में लिखित आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह वह अपने घर के सामने साफ-सफाई कर रही थीं। इसी दौरान उनके गोतिया कृष्णा पंडित ने जबरन अपने घर का नाली का गंदा पानी उनके दरवाजे के सामने बहाना शुरू कर दिया। गाली-गलौज के बाद की मारपीट जब सरिता देवी ने इसका विरोध किया, तो कृष्णा पंडित उग्र हो गए। महिला के अनुसार, कृष्णा पंडित, अमन कुमार और रंभा देवी ने मिलकर गाली-गलौज की। कृष्णा पंडित ने लोहे की रॉड से सरिता देवी के सिर पर वार कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश होकर गिर पड़ीं। सरिता देवी ने आरोप लगाया है कि इसी दौरान अमन कुमार और रंभा देवी ने उनके गले से एक सोने की चेन छीन ली। शोर सुनकर जब उनके पति घुटर पंडित बीच-बचाव करने पहुंचे, तो आरोपियों ने लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से उन्हें भी बेरहमी से पीटा, जिससे उन्हें अंदरूनी चोटें आई हैं। घटना के बाद आरोपियों ने पीड़ित परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई और सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। पुलिस ने प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/RkwKobj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply