प्रयागराज पुस्तक मेले में ‘कलर्स ऑफ कल्चरल एंड आर्ट्स फाउंडेशन’ और ‘प्रयागराज पुस्तक मेला समिति’ के संयुक्त तत्वावधान में एक पुस्तक विमोचन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर दो नई चित्रकथाओं ‘प्रयागराज प्रदर्शनी महाकुंभ की महागाथा’ और ‘जासूस बब्बन बिहारी’ का विमोचन हुआ। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह गौर और प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी ने इन पुस्तकों का अनावरण किया। यह समारोह पुस्तक मेले के मंच पर संपन्न हुआ, जिसमें साहित्य और कला का संगम देखने को मिला। समारोह में दोनों पुस्तकों के रचनाकारों और साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। चित्रकथा ‘प्रयागराज प्रदर्शनी – महाकुंभ की महागाथा’ के लेखक एवं चित्रकार अंशु दीप धुसिया, ग्राफिक डिजाइनर आलोक कुमार और सह-प्रकाशक संजीव कुमार को मंच पर सम्मान पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। इस पुस्तक का प्रकाशन ऋग्सिंधु प्रकाशन द्वारा किया गया है। वहीं, दूसरी चित्रकथा ‘जासूस बब्बन बिहारी’ की परिकल्पना सुरजीत बेसरा ने की है, जबकि इसका लेखन और चित्रांकन भी अंशु दीप धुसिया ने किया है। इस पुस्तक को बेसरा कॉमिक्स के माध्यम से प्रकाशित किया गया है। कार्यक्रम का सफल संयोजन ‘कलर्स ऑफ कल्चरल एंड आर्ट्स फाउंडेशन, प्रयागराज’ के सचिव राहुल कुमार सागर ने किया, जबकि संस्था के महामंत्री उज्ज्वल जायसवाल ने सह-संयोजन की जिम्मेदारी संभाली। भाजपा के महानगर मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर पुस्तक मेला समिति के संयोजक मनीष गर्ग और वरिष्ठ साहित्य-संस्कृति कार्यकर्ता मनोज सिंह चंदेल सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी दर्शकों का मन मोहा। सुश्री अंकिता मौर्या ने शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि शीबू चतुर्वेदी ने मधुर गायन से सभागार में साहित्यिक और संगीतमय माहौल बना दिया। पुस्तक विमोचन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि चित्रकथाएं भारतीय पढ़ने की संस्कृति में नई रुचि जगाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बन रही हैं। उन्होंने प्रयागराज पुस्तक मेले को इस दिशा में एक प्रेरक मंच बताया।
https://ift.tt/7fEDAlU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply