गोरखपुर में मकर संक्रांति के मौके पर गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले खिचड़ी मेले को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। हर साल मेले के दौरान लाखों श्रद्धालु गोरखनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए पहुंचते हैं। इस बार भी भारी भीड़ की संभावना को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 16 ट्रेनों को नकहा जंगल स्टेशन पर एक मिनट का अस्थायी ठहराव देने का निर्णय लिया है। रेल प्रशासन के अनुसार नकहा जंगल स्टेशन गोरखनाथ मंदिर और खिचड़ी मेला क्षेत्र के काफी नजदीक है। ऐसे में यहां ट्रेनों के रुकने से श्रद्धालुओं को गोरखपुर जंक्शन तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वे सीधे मेला क्षेत्र के पास उतर सकेंगे। इससे भीड़ का दबाव गोरखपुर जंक्शन पर भी कम होगा और यात्री सुगमता से अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे। 13 से 16 जनवरी के बीच लागू रहेगी व्यवस्था रेलवे द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक 13 से 16 जनवरी के बीच अलग-अलग तिथियों में कुल 16 ट्रेनों को नकहा जंगल स्टेशन पर अस्थायी ठहराव दिया गया है। इनमें गोरखपुर-ऐशबाग, गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस, गोरखपुर-पनवेल, दिल्ली-कटिहार, इज्जतनगर-गोरखपुर, आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर, छपरा-नौतनवां, नौतनवा-दुर्ग, नौतनवा-छपरा, गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस, दुर्ग-नौतनवा, कटिहार-दिल्ली, गोरखपुर-इज्जतनगर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर और पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस शामिल हैं। सभी ट्रेनें निर्धारित तारीखों में एक मिनट के लिए स्टेशन पर रुकेंगी। मगहर स्टेशन पर भी अतिरिक्त ठहराव की सुविधा श्रद्धालुओं की आवाजाही को और आसान बनाने के लिए रेलवे ने 15031/15032 गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी 13 से 22 जनवरी तक मगहर स्टेशन पर एक मिनट का अतिरिक्त अस्थायी ठहराव देने का फैसला किया है। इससे संत कबीर नगर और आसपास के इलाकों से आने वाले श्रद्धालुओं को सीधा लाभ मिलेगा। भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा पर रहेगा फोकस रेल प्रशासन का कहना है कि मेला अवधि के दौरान स्टेशनों पर अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की जाएगी। यात्रियों को सुरक्षित चढ़ाने-उतारने, भीड़ नियंत्रण और ट्रेनों के सुचारू संचालन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ ही यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की तिथि और समय की जानकारी अवश्य जांच लें।
https://ift.tt/sdDM0Rn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply