जनपद में 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों में रोगों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और कुपोषण से बचाव के उद्देश्य से विटामिन ‘ए’ सम्पूर्ण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान 26 दिसंबर, 2025 से 24 जनवरी, 2026 तक संचालित किया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सुरुचि शर्मा ने बताया कि प्रदेश के समस्त 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को प्रत्येक छह माह के अंतराल पर विटामिन ‘ए’ की खुराक दी जाती है। इसी क्रम में वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत विटामिन ‘ए’ सम्पूरण कार्यक्रम के द्वितीय चरण का आयोजन किया जा रहा है। विटामिन ‘ए’ सम्पूरण कार्यक्रम का शुभारंभ आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बड़ौत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तीरथ लाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. विजय गर्ग भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने निर्देश दिए कि विटामिन ‘ए’ सम्पूरण कार्यक्रम के द्वितीय चरण का सफलतापूर्वक संचालन किया जाए। उन्होंने कहा कि लक्षित बच्चों को शत-प्रतिशत विटामिन ‘ए’ की खुराक से आच्छादित किया जाए और इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। इस अभियान के अंतर्गत जनपद में कुल 1,52,287 बच्चों को विटामिन ‘ए’ की खुराक दी जाएगी। आज से जनपद के सभी स्थलों पर यह अभियान प्रारंभ हो गया है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को विटामिन ‘ए’ की खुराक दिलाने हेतु जागरूक रहें और अभियान में सक्रिय सहयोग प्रदान करें।
https://ift.tt/jDOWhaL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply