आगरा में कॉन्वेंट स्कूलों में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। हरी पर्वत थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रदेश सरकार की महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य का फर्जी सिफारिशी पत्र बनाकर स्कूलों पर दबाव बना रहे थे। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि मंत्री बेबी रानी मौर्य के नाम से दो बच्चों के प्रवेश के लिए कॉन्वेंट स्कूलों में सिफारिशी पत्र भेजे गए थे। जांच के दौरान ये पत्र फर्जी पाए गए। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तरुण बनर्जी और जैद अहमद को गिरफ्तार कर लिया। मामले में शेर सिंह और मलिक नाम के दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। 50-50 हजार में लिया था दाखिले का ठेका गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने मोहम्मद इकबाल और अमन के बच्चों का कॉन्वेंट स्कूल में दाखिला कराने के लिए 50-50 हजार रुपए में ठेका लिया था। इसके लिए उन्होंने मंत्री के फर्जी हस्ताक्षर कर सिफारिशी पत्र तैयार करवाए और स्कूलों में जमा कर दिए। बिल्डिंग ठेकेदार है मुख्य आरोपी थाना प्रभारी के अनुसार तरुण बनर्जी पेशे से बिल्डिंग ठेकेदार है और रिपेयरिंग का काम करता है। वहीं जेड सदर क्षेत्र में टेलर की दुकान चलाता है और उसके पड़ोस में ही दुकान का मालिक भी रहता है। जेड और दुकान मालिक ने बच्चों के अभिभावकों से बातचीत की थी। पुलिस का कहना है कि तरुण सिंह ने शेर सिंह की मदद से फर्जी पत्रों की छपाई कराई थी। इसके बाद तरुण इन पत्रों को स्कूल में चस्पा करने गया था। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि पत्र कहां छुपाए गए हैं। शेर सिंह की गिरफ्तारी के बाद ही इस बारे में पूरी जानकारी सामने आने की संभावना है। कक्षा नर्सरी और एक में प्रवेश का ठेका मोहम्मद इकबाल और अमन ने स्कूल में प्रवेश के लिए बात की थी। एक ने अपने बच्चों का नर्सरी में प्रवेश के लिए सेंट फेलिक्स स्कूल तो दूसरे ने अपनी बच्ची का कक्षा एक में सेंड मैट्रिक्स में प्रवेश के लिए फॉर्म भरा था। दोनों एजेंटों के झांसे में आ गए थे। वह यह सोच रहे थे कि प्रवेश मिल जाएगा। पुलिस ने दोनों अभिभावकों से भी बात की।
https://ift.tt/o7vT8RV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply