DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

संकट के बाद Jammu-Kashmir में पर्यटकों की वापसी: पहलगाम-पटनीटॉप में नए साल की जबरदस्त रौनक

2025 के अंत तक, शहरी जीवन से राहत पाने की चाह रखने वाले पर्यटक, पहलगाम घटना के बाद क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए रामबन जिले के पटनीटॉप में उमड़ पड़े हैं। इस घटना में आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी। हालांकि, क्रिसमस और नए साल को लेकर पहलगाम में भी रौनक लौटती हुई दिखाई दे रही है। पर्यटकों की बढ़ती संख्या के बीच, होटल और कैफे मालिकों ने कारोबार में सुधार की उम्मीद जताई है। उनका कहना है कि पहलगाम हमले के बाद पर्यटन को काफी नुकसान हुआ था, जिससे उनका कारोबार काफी गिर गया था।
 

इसे भी पढ़ें: ‘एक्स’ पर Mirwaiz Umar Farooq का प्रोफाइल अपडेट: क्या हुर्रियत से दूरी बना रहे हैं अलगाववादी नेता? ‘हुर्रियत अध्यक्ष’ पदनाम हटाया

दूसरी ओर पहलगाम विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने अन्य हितधारकों के सहयोग से इस सुरम्य पर्यटन शहर में एक पर्यटन उत्सव का आयोजन किया है ताकि पर्यटन को और बढ़ावा दिया जा सके और इस स्थान को एक जीवंत, सर्व-मौसम गंतव्य के रूप में प्रस्तुत किया जा सके। बेहद उत्साह के साथ शुरू हुआ यह महोत्सव इस महीने के अंत तक चलेगा। पीडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिलाल अहमद ने कहा कि यह पहल पर्यटन गतिविधियों में विविधता लाने और साल भर पर्यटकों को आकर्षित करने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य पहलगाम को एक ऐसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है जहां हर मौसम में पर्यटक आ सकें। ऐसे महोत्सवों के माध्यम से हम इस क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता, संस्कृति, रोमांच की संभावनाओं और आतिथ्य सत्कार को प्रदर्शित करना चाहते हैं।
पर्यटकों की बढ़ती संख्या से स्थानीय व्यवसायों को काफी उम्मीदें हैं। रामबन के एक होटल व्यवसायी महेश्वर ने कहा कि घाटी में पर्यटकों की बढ़ती संख्या से आर्थिक विकास को गति मिलेगी। महेश्वर ने बताया कि पहलगाम की वजह से हमारा काम ठप हो गया था… पहले दो ट्रेनें चलती थीं, अब चार हैं, इसलिए हमें उम्मीद है कि हमारा काम बढ़ेगा… क्रिसमस और नया साल है… उम्मीद है इससे हमें कुछ राहत मिलेगी। रामबन के एक कैफे मालिक कुमार ने कहा कि पहलगाम हमले और हाल ही में हुए भूस्खलन की घटनाओं के कारण पिछले 8-9 महीनों से उनका कारोबार प्रभावित हुआ है। उन्होंने 25 दिसंबर और 31 दिसंबर को कारोबार बढ़ने की उम्मीद जताई।
 

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir में सीमा पार की चाल और भीतर से मिल रही चुनौतियों को दिया जा रहा है तगड़ा जवाब

कुमार ने बताया, “पहलगाम और भूस्खलन की घटनाओं के कारण हमारा काम 8-9 महीनों से ठप है… इसलिए हमें उम्मीद है कि 25 दिसंबर से काम शुरू हो जाएगा, 31 दिसंबर को भी काम मिलेगा, हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि सभी को अच्छा काम मिले।” पटनीटॉप में कई पर्यटकों ने कहा कि वे अपने समय का आनंद ले रहे हैं, सुहावने वातावरण की सराहना कर रहे हैं और नए साल के जश्न का इंतजार कर रहे हैं।


https://ift.tt/R3UkOit

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *