कन्नौज में बॉडी बनाने के शौक ने एक 19 वर्षीय युवक की जान ले ली। जिम संचालक द्वारा दिए गए पाउडर का घोल पीने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। कानपुर में 14 दिनों तक चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस ने जिम संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जिम को सील कर दिया। यह घटना तालग्राम के कलकत्तापुरवा गांव की है। संतोष कुमार का बेटा विकास दोस्तों के साथ तालग्राम कस्बे में कोचिंग पढ़ने जाता था। उसे बॉडी बनाने का शौक चढ़ा और उसने दोस्तों के साथ जिम जाना शुरू कर दिया। जिम संचालक ने विकास को एक्सरसाइज के साथ बॉडी बनाने के लिए एक पाउडर पीने को दिया। इसे दो-तीन दिन पीने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। उसे उल्टी, पेट दर्द और चेहरे पर सूजन की शिकायत हुई। परिजन उसे पहले तिर्वा नगर के एक निजी अस्पताल ले गए। वहां आराम न मिलने पर उसे कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 14 दिनों तक चले इलाज के बाद शुक्रवार सुबह विकास ने दम तोड़ दिया। विकास का शव लेकर परिजन सीधे तालग्राम थाने पहुंचे और पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने आनन-फानन में अयूबपुर निवासी जिम संचालक भूपेश श्रीवास्तव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। पुलिस टीम ने जिम को भी सील कर दिया, जिसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए। विकास के चचेरे भाई सत्यप्रकाश ने बताया कि उसके पिता संतोष कुमार के पास ढाई बीघा जमीन है, जिससे वे गुजर-बसर करते हैं। संतोष के चार बच्चों में विकास बीएससी का छात्र था और कोचिंग के बहाने जिम जाता था।
https://ift.tt/OxGDslL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply