श्रावस्ती जिले के सोनवा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक राजदरशथ की मौत हो गई। यह घटना गुरुवार देर शाम उस समय हुई जब वह लक्ष्मन नगर से लौट रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चन्दरखा बुजुर्ग निवासी राजदरशथ बुधवार को अपने नाना के घर बरदेहरा गांव गया था। गुरुवार देर शाम लक्ष्मन नगर से वापस आते समय रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल राजदरशथ को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में शोक छा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/gc2Cm7V
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply