गोरखपुर में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और गुरुकृपा संस्थान के बीच एक अहम समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया गया। इस MoU का उद्देश्य एजुकेशन, रिसर्च, सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी और नेशनल अवेयरनेस से जुड़े कार्यों को प्रोफेशनल और रिजल्ट-ओरिएंटेड तरीके से आगे बढ़ाना है। MoU के तहत दोनों संस्थान नेशन बिल्डिंग और पब्लिक इंटरेस्ट से जुड़े प्रोग्राम्स को जॉइंटली प्लान और इम्प्लीमेंट करेंगे। इसका मकसद अकादमिक रिसोर्स और सोशल आउटरीच को जोड़कर लॉन्ग-टर्म और सस्टेनेबल इम्पैक्ट तैयार करना है। यूथ एंगेजमेंट और स्टूडेंट पार्टिसिपेशन पर रहेगा फोकस इस कोलैबोरेशन में यूथ एंगेजमेंट को सेंट्रल रोल दिया गया है। स्टूडेंट्स को नेशन-सेंट्रिक एक्टिविटीज से जोड़ने के लिए अवेयरनेस ड्राइव, इंटरएक्टिव सेशन और पार्टिसिपेशन-बेस्ड प्रोग्राम्स आयोजित किए जाएंगे, जिससे लीडरशिप स्किल और सिविक सेंस डेवलप हो सके। MoU के अंतर्गत फ्रीडम फाइटर्स और उनके परिवारों के सम्मान के लिए स्ट्रक्चर्ड इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही फ्रीडम मूवमेंट से जुड़े डॉक्यूमेंट्स, आर्काइव्स और हिस्टोरिकल रिकॉर्ड्स के प्रिजर्वेशन और प्रमोशन पर भी दोनों संस्थान मिलकर काम करेंगे। एजुकेशन, हेल्थ और स्किल डेवलपमेंट में जॉइंट एक्शन अर्बन और रूरल एरियाज में एजुकेशन सपोर्ट, टेक्निकल गाइडेंस, हेल्थ अवेयरनेस, सेल्फ-रिलायंस और स्किल डेवलपमेंट से जुड़े प्रोग्राम्स जॉइंटली रन किए जाएंगे। इसके अलावा स्पोर्ट्स प्रमोशन, एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन, डी-एडिक्शन कैंपेन और सोशल अवेयरनेस एक्टिविटीज भी MoU का हिस्सा होंगी। यूनिवर्सिटी-एनजीओ कोलैबोरेशन को मिला मजबूत प्लेटफॉर्म यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने कहा कि टेक्निकल एजुकेशन के साथ सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी निभाना MMMUT की कोर प्रायोरिटी है। वहीं गुरुकृपा संस्थान ने अपने ग्रासरूट एक्सपीरियंस को यूनिवर्सिटी इकोसिस्टम से जोड़कर स्केलेबल सोशल मॉडल डेवलप करने की प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर जे पी सैनी ने कहा कि यह MoU नेशन-ओरिएंटेड इनिशिएटिव्स को इफेक्टिव और ट्रांसपेरेंट तरीके से लागू करने का स्ट्रॉन्ग माध्यम बनेगा। गुरुकृपा संस्थान के संस्थापक महासचिव बृजेश राम त्रिपाठी ने कहा कि यूथ पार्टिसिपेशन से सोसाइटी में पॉजिटिव और लॉन्ग-टर्म ट्रांसफॉर्मेशन आएगा।
https://ift.tt/jBKJ7A6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply