DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कविताओं के माध्यम से सुनाई अटल बिहारी की गाथा:गोरखपुर में कवियों ने शानदार कविताओं से मोहा मन, कवि सम्मलेन में दिखी प्रतिभा

गोरखपुर में महात्मा बुद्ध सेवा संस्थान की ओर से अटल बिहारी वाजपेई की याद में कवि सम्मेलन और साहित्यिक चर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कवित्री सरिता सिंह, वंदना सूर्यवंशी, प्रेमलता, अभय श्रीवास्तव सहित अन्य कवियों ने अटल बिहारी के पूरे जीवन पर कविता सुनाया। बेहतरीन कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को मन मोह लिया। इस दौरान वहां मौजूद सभी लोगों ने कविता का आनंद लिया और तालियों की गड़गड़ाहट से कवियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव मौजूद रहें। वशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉक्टर संजयन त्रिपाठी और अध्यक्ष दिनेश गोरखपुरी ने किया। जबकि संचालन एवं संयोजक राजेश कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया कार्यक्रम शुरुआत महात्मा बुद्ध सेवा संस्थान की अध्यक्ष अलका रानी अग्रवाल और अतिथियों ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस दौरान कथावाचक स्वामी डॉक्टर विनय सहित कवि एवं अतिथि लोग उपस्थित थे। ‘बाजपेई ने कहा था पूरे भारत में भाजपा का राज्य होगा’
उन्होंने कहा कि एक ऐसा व्यक्तित्व जो विपक्ष में रहते हुए भी कांग्रेस सत्ता को विदेश की यात्रा करवानी पड़ी और अटल जी का कहना था कि पूरे भारत में भाजपा का राज्य होगा और वह सिद्ध होता हुआ दिखाई दे रहा है। वक्ता के रूप में एडवोकेट प्रवीण त्रिपाठी, अजय कुमार श्रीवास्तव, परवेज अहमद, यासिर खान, संतोष कुमार शर्मा, अपर्णा लोहिया, अग्रिम, आद्रिका, कस्तूरी देवी सहित कई लोगों ने अटल बिहारी के बारे में उद्बोधन दिया। महात्मा बुद्ध सेवा संस्थान की तरफ से अंग वस्त्र,माल्यार्पण, प्रशस्ति पत्र अनेक चीजों से लोगों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर अलका रानी अग्रवाल के साथ ज्यादा संख्या में महिला और पुरुष उपस्थित रहें।


https://ift.tt/hMQPdCc

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *