बांका के सुईया थाना क्षेत्र में एक किसान का सिर कटा शव बरामद हुआ है। बैरधंधिया और छच्छीपुर गांव के बीच जंगल से गुरुवार रात को यह शव मिला। मृतक की पहचान बेलहर थाना क्षेत्र के झुकलिया गांव निवासी सुबोध कुमार सिंह (45) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, हालांकि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। जानकारी के अनुसार सुबोध कुमार सिंह 24 दिसंबर बुधवार की शाम घर से यह कहकर निकले थे कि वह एक पार्टी में जा रहे हैं। उन्होंने अपना मोबाइल भी घर पर ही छोड़ दिया था। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की और आसपास के गांवों में भी पूछताछ की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल सका। उनके लापता होने के बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी 25 दिसंबर गुरुवार की रात को स्थानीय लोगों ने सुईया थाना क्षेत्र के जंगल में सिर कटा शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सुईया थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल करते हुए महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सुबोध कुमार सिंह की हत्या तेज धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है। हत्या के बाद उनके शव को जंगल में फेंक दिया गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया। मोबाइल घर पर छोड़कर पार्टी में जाने की बात कहकर निकले मृतक की पत्नी अर्चना कुमारी ने बताया कि उनके पति 24 दिसंबर बुधवार की शाम मोबाइल घर पर छोड़कर पार्टी में जाने की बात कहकर निकले थे। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटे तो परिवार वालों ने उनकी तलाश शुरू की। गुरुवार रात को उन्हें सुईया थाना क्षेत्र के जंगल से पति का सिर कटा शव बरामद होने की सूचना मिली। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पत्नी ने बताया कि उनके पति की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। घटना के बाद पत्नी सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया इस संबंध में सुईया थाना अध्यक्ष कन्हैया झा ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस हर पहलू से जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
https://ift.tt/lfiOAvq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply