फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे में स्कूल जा रही छात्रा की मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। साइकिल पर सवार भाई-बहन को एक बेकाबू ट्रैक्टर ने रौंद दिया। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने लगभग तीन घंटे तक छात्रा के शव को नहीं उठने दिया। पहले देखिए हादसे से जुड़ी तीन तस्वीरें…. अब जानिए पूरा घटनाक्रम…. घटना सिरसागंज थाना क्षेत्र के अंराव खुर्द में जायमई रोड पर हुई। अंराव खुर्द निवासी देवेंद्र सिंह की पुत्री हेमलता (कक्षा 10) और पुत्र मोहित (कक्षा 8) सुबह साइकिल से सिरसागंज स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल जा रहे थे। गांव की मुख्य सड़क पर पहुंचते ही पास के एक ईंट भट्ठे के ट्रैक्टर और मिट्टी मिक्सचर मशीन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। आक्रोशित परिजनों ने तीन घंटे तक शव को रोका हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। दुर्घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने लगभग तीन घंटे तक छात्रा हेमलता के शव को नहीं उठने दिया। वे ईंट भट्ठा स्वामी को मौके पर बुलाने और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने पर सिरसागंज थाना पुलिस और सीओ जसराना प्रेम प्रकाश पांडे भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घायल मोहित को तत्काल फिरोजाबाद जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर स्थिति को शांत किया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लिया मृतका के चाचा अभिलाख ने बताया कि उनके भतीजे और भतीजी साइकिल से स्कूल जा रहे थे, तभी ईंट भट्ठे के मिट्टी बनाने वाले ट्रैक्टर (मिक्सर मशीन) ने उन्हें टक्कर मार दी। सीओ जसराना प्रेम प्रकाश पांडे ने पुष्टि की कि ट्रैक्टर-मिक्सर की टक्कर से छात्रा हेमलता की मौके पर ही मृत्यु हो गई है और मोहित घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है और तहरीर के आधार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
https://ift.tt/HoYJEmy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply