उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में शुक्रवार को बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर कथित अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस का पुतला फूंका गया। यह विरोध प्रदर्शन विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के तत्वावधान में जिला कलेक्ट्रेट पर आयोजित हुआ। सुल्तानपुर के पुष्पभवनपुर में हिंदू समाज, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मोहम्मद यूनुस का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेशी शासन के विरोध में नारे लगाए, जिनमें ‘जय श्री राम’ और ‘वंदे मातरम’ शामिल थे। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डी.बी. सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है, जिसमें वहां के शासन की सीधी भूमिका है। उन्होंने भारत सरकार से बांग्लादेश में हस्तक्षेप कर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया। डॉ. सिंह ने सभी हिंदुओं से इस मुद्दे पर एकजुट होकर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की अपील की। डॉ. सिंह ने ‘आतंकवादियों’ और ‘जिहादियों’ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने इस समस्या को केवल एक देश तक सीमित न मानते हुए, इसे इस्लाम के कट्टरपंथी स्वरूप से उत्पन्न एक वैश्विक समस्या बताया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार से अपेक्षा की कि वे हिंदुओं की चिंताओं को समझें और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ठोस कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि वे अपने हिंदू समुदाय को असुरक्षित नहीं देख सकते और सरकार को इस मामले में अपने प्रभाव का उपयोग करना चाहिए। नागेंद्र सिंह ने मांग की कि देश के किसी भी हिस्से में रह रहे अवैध बांग्लादेशियों को तुरंत निष्कासित किया जाए। उन्होंने आगे कहा, “केवल पुतला फूंकने से समस्या का समाधान नहीं होगा; हम सरकार से इस मामले में निर्णायक हस्तक्षेप की मांग करते हैं।
https://ift.tt/qB0XNpQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply