देवरिया जिले के भाटपाररानी थाना क्षेत्र के लाखोपार गांव में गुरुवार देर रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया युवक द्वारा जहर सेवन किए जाने की आशंका जताई जा रही है। मृतक की पहचान 27 वर्षीय जितेंद्र गोंड़ उर्फ देवा पुत्र स्वर्गीय तूफानी गोंड़ के रूप में हुई है। जितेंद्र कस्बा स्थित गुदरी बाजार में मिठाई की दुकान चलाता था। परिजनों के अनुसार, कुछ माह पूर्व उसके पिता तूफानी गोंड़ की दुकान पर करंट लगने से मौत हो गई थी, जिसके बाद जितेंद्र परिवार की जिम्मेदारी संभाल रहा था। दुकान पर बेहोशी की हालत में पड़ा था गुरुवार रात जितेंद्र की घर पर ही संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शुक्रवार सुबह जब परिजन दुकान पर पहुंचे, तो उन्होंने जितेंद्र को चौकी पर पड़ा देखा। युवक को इस हालत में देखकर परिवार में चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए। घटना की सूचना मिलने पर भाटपाररानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस को शुरुआती जांच में युवक द्वारा जहर का सेवन किए जाने की संभावना लग रही है। थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। मौत के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/cNd43Jq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply