DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

9वीं 7-ए-साइड ओपन फुटबॉल फेयर शुरू:लखनऊ के एलएमसी पोलो ग्राउंड में 13 मुकाबले खेले गए

लखनऊ मंडल फुटबॉल एसोसिएशन (डीएफए) के सहयोग से 9वीं 7-ए-साइड ओपन फुटबॉल फेयर 2025-26 का शुभारंभ गुरुवार को एलएमसी पोलो ग्राउंड में हुआ। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों और आयोजकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। उद्घाटन दिवस पर कुल 13 मुकाबले खेले गए, जिनमें रोमांचक खेल और कड़ा मुकाबला देखने को मिला। उद्घाटन मैच निलमठा बी एफसी और डेसी एफसी के बीच खेला गया, जिसमें निलमठा बी एफसी ने 2-0 से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की। दूसरे मुकाबले में एंसेस्टर्स एफसी ने XI एरीना एफसी को 1-0 से हराया। तीसरे मैच में 16 गढ़वाल ने जेट्स एफसी को 3-1 से मात दी। चौथे मुकाबले में सैटसन एफसी ने एनके फिटनेस एफसी को 1-0 से हराया। निलमठा एफसीए ने ब्रदर एफसी को 2-0 से शिकस्त दी पांचवें मैच में रियल मार्ट एफसी ने एलीट एफसी को 1-0 से शिकस्त दी। छठे मुकाबले में एक्सएल एरीना ए एफसी ने रियल मार्ट एफसी पर 3-1 से जीत दर्ज की। सातवें मैच में ड्रैगन एफसी ने डीपीएस को 2-0 से पराजित किया। आठवें मुकाबले में निलमठा एफसी ए ने ब्रदर एफसी को 2-0 से शिकस्त दी।दिन के अन्य मुकाबलों में राम भरोसे एफसी ने डाइनोमोस एफसी को 1-0 से हराया। गनर एफसी ने एंसेस्टर्स एफसी को 2-0 से मात दी। ब्लू डाइनोमोस एफसी ने सैटसन एफसी को 1-0 से पराजित किया। 16 गढ़वाल ने राम भरोसे एफसी को 2-0 से हराया।दिन का अंतिम और तेरहवां मैच व्हाइट ईगल एफसी और निलमठा एफसी के बीच खेला गया, जिसमें निलमठा एफसी ने 1-0 से जीत दर्ज की। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सनी यादव मौजूद रहे। ये लोग शामिल हुए विशिष्ट अतिथियों में मोहित वाल्मीकि, देवेंद्र प्रताप सिंह (यूपीसीसी) तथा सैफ इंटरप्राइजेज लखनऊ के मालिक सलमान शामिल रहे। टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए सर्वश्रेष्ठ आयोजक के रूप में राकेश वर्मा की सराहना की गई। डीएफए स्टाफ के.एन. सिंह, अशोक रजक, मोतीलाल और अनुपम के योगदान को भी सराहा गया।


https://ift.tt/OCmqSbG

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *