भागलपुर जिले के पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुरारी पासवान ने शुक्रवार को प्यालापुर सरकंडा रोड पर चल रहे सड़क ढलाई कार्य का निरीक्षण किया। यह कार्य कंपनी द्वारा कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान कार्य की गुणवत्ता में गंभीर खामियां पाई गईं, जिस पर विधायक ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में घोर अनियमितता और लापरवाही सामने आई है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधायक पासवान ने मौके पर ही कंपनी के प्रबंधक को फोन पर फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि क्षेत्र की जनता को गुणवत्तापूर्ण सड़क मिलना उनका अधिकार है। विधायक ने चेतावनी दी कि यदि निर्माण कार्य में सुधार नहीं हुआ तो कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों पर कानूनी कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। विधायक ने बताया कि वे इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे और पूरे कार्य की उच्चस्तरीय जांच की मांग करेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि विकास कार्यों में भ्रष्टाचार और लापरवाही किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है। सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक सही ढंग से पहुँचे, इसके लिए वे लगातार निगरानी कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने विधायक के इस कदम का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता की कमी लंबे समय से परेशानी का कारण बनी हुई थी। ग्रामीणों को उम्मीद है कि विधायक के हस्तक्षेप से अब सड़क निर्माण कार्य में सुधार होगा और क्षेत्र को बेहतर सुविधा मिलेगी। निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी और ग्रामीण भी मौजूद थे। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य की नियमित निगरानी की जाए और इसे मानकों के अनुरूप ही पूरा कराया जाए।
https://ift.tt/bcBPvjS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply