बदायूं में डूडा सहायक परियोजना की महिला अफसर के घर हुई 60 लाख की लूट का मास्टरमाइंड डिलीवरी बॉय निकला। वारदात के पांच दिन बाद पुलिस ने उसे एनकाउंटर में पैर में गोली मारकर पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि वह महिला अफसर को अक्सर ऑनलाइन ऑर्डर डिलीवर करता था। इसी दौरान उसे पता चला कि वह अकेली रहती हैं। उसने साथियों के साथ लूट की प्लानिंग की। 20 दिसंबर शाम 6.45 बजे वह तीन साथियों के साथ मुंह बांधकर महिला के घर पहुंचा। उस वक्त महिला मंदिर से लौट रही थीं। उसने महिला से एक झूठा पता पूछा। महिला ने मना किया और घर का गेट खोलने लगीं। तभी आरोपी महिला को धक्का देकर अंदर घुस गए। महिला को गन पॉइंट पर लिया। मुंह में कपड़ा ठूंसकर उन्हें कुर्सी से बांध दिया। गहने, लाइसेंसी पिस्टल, आईपैड, दो आईफोन सहित 60 लाख की लूट कर भाग गए। महिला ने पड़ोसियों के घर जाकर पुलिस को सूचना दी। सीसीटीवी में आरोपी दिखाई दिए। 23 दिसंबर को पुलिस ने डेविड उर्फ शोएब के तीन साथी दीपक, संतोष और जसविंदर को एनकाउंटर में पकड़ लिया, लेकिन डेविड फरार हो गया। 25 दिसंबर की रात कुलचौरा-अलापुर रोड पर डेविड की लोकेशन मिली। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की। एनकाउंटर में डेविड को पकड़ लिया। लूट की घटना के दो CCTV महिला अफसर की जुबानी, पूरा मामला जानिए चारों आरोपियों को पुलिस ने कैसे पकड़ा जानिए डिलीवरी बॉय का कबूलनामा
डेविड ने पुलिस की पूछताछ में बताया- वह एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी में काम करता था। इसी सिलसिले में उसका कई बार प्रीति वर्मा के घर आना-जाना हुआ। उसने प्रीति के घर की अच्छे से रेकी की। उसका भाई एक मामले में एक साल पहले जेल में बंद था, जहां उसकी मुलाकात बदमाश दीपक, संतोष और जसविंदर से हुई थी। उसने तीनों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। चारों ने मिलकर प्रीति वर्मा को गन पॉइंट पर बंधक बनाकर लूटपाट की। ——————————————— ये खबर भी पढ़ेंः- लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर 85 लाख की लूट, VIDEO:फिल्मी स्टाइल में ओवरटेक करके गिराया, तमंचा सटाकर बैग छीना हापुड़ में फिल्मी स्टाइल में चलती बाइक से 85 लाख की लूट का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बाइक सवार दो बदमाश कारोबारी के मुनीम को ओवरटेक करते हैं। अपनी बाइक को उसकी बाइक से सटा देते हैं, फिर पीछे बैठा बदमाश उसका कॉलर पकड़ लेता है। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/jSCpTyG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply