उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में युवा विकास समिति ने आगामी कुंभ 2026 की तैयारियों को लेकर चिंता व्यक्त की है। समिति ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर नेशनल हाईवे किनारे बने अस्पताल भवनों को तत्काल चालू कराने की मांग की है। समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि आगामी कुंभ 2026 को ध्यान में रखते हुए जनपद के औंग, कल्यानपुर, मलवां, सदर कोतवाली, थरियांव और कोतवाली खागा थाना क्षेत्रों में छह अस्पताल भवनों का निर्माण कराया गया था। इन पर कुल 1.80 करोड़ रुपये की लागत आई थी, जिसमें प्रत्येक भवन पर 30-30 लाख रुपये खर्च हुए थे। इन अस्पतालों का मुख्य उद्देश्य कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना था। हालांकि, 13 जनवरी 2026 से कुंभ स्नान प्रारंभ होने वाला है, लेकिन ये अस्पताल भवन अब तक बंद पड़े हैं। इनमें न तो मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है और न ही बेड, दवाइयां या अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। इस स्थिति के कारण आपातकालीन परिस्थितियों में श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। समिति ने मांग की है कि सभी अस्पताल भवनों को तत्काल स्वास्थ्य विभाग को सौंपा जाए और आवश्यक स्टाफ व संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इससे कुंभ 2026 में आने वाले तीर्थयात्रियों को समय पर चिकित्सीय सहायता मिल सकेगी। वर्तमान में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए भी इन अस्पतालों को तुरंत चालू करना आवश्यक बताया गया है।
https://ift.tt/gWaGHtv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply