बस्ती में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले शुक्रवार को विद्युत संविदा कर्मियों ने मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष राम सकल मौर्य के नेतृत्व में जुटे कर्मियों ने सेवा समाप्ति के फैसले को अन्यायपूर्ण बताते हुए तत्काल बहाली की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि नए कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए लंबे समय से कार्यरत संविदा कर्मचारियों को हटाया जा रहा है। जिलाध्यक्ष राम सकल मौर्य ने बताया कि लगभग 115 संविदा कर्मियों को बिना किसी पूर्व सूचना के कार्य से अलग कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि 3 दिसंबर से उनकी और उनके साथियों की हाजिरी नहीं लगाई जा रही है। मौर्य ने यह भी बताया कि पहले अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि किसी भी कर्मचारी को काम से नहीं निकाला जाएगा, लेकिन अब उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। संविदा कर्मियों का कहना है कि वे सीमित संसाधनों और जोखिम भरी परिस्थितियों में भी विद्युत आपूर्ति सुचारु रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बिना कारण बताए सेवा समाप्ति से उनके परिवारों के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि सभी प्रभावित कर्मियों की तत्काल बहाली की जाए। साथ ही, उन्होंने भविष्य में ऐसी कार्रवाई न होने के संबंध में लिखित आश्वासन दिए जाने की भी मांग की।
https://ift.tt/OdMIVPL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply