महराजगंज नगर के गोरखपुर रोड स्थित हनुमानगढ़ी चौराहे पर शुक्रवार को भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। सुबह करीब 11:30 बजे से शुरू हुआ यह जाम घंटों तक बना रहा, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। जाम का कारण चौराहे पर एक बालू लदे ट्रक का नाली में पहिया फंस जाना बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक जैसे ही चौराहे के पास मुड़ा, सड़क किनारे बनी नाली में उसका एक पहिया धंस गया। देखते ही देखते ट्रक असंतुलित हो गया और आगे बढ़ना पूरी तरह से बंद हो गया। हनुमानगढ़ी चौराहे पर ट्रक के फंसते ही दोपहिया और चारपहिया वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना ट्रक को हटाने के लिए पहले उसमें लदी बालू को खाली कराया गया, ताकि वजन कम हो सके। इसके बाद क्रेन मंगवाकर काफी मशक्कत के बाद ट्रक को नाली से बाहर निकाला गया। इस पूरी प्रक्रिया में काफी समय लग गया, जिसके चलते जाम की स्थिति लंबे समय तक बनी रही। जाम में फंसे लोगों में भारी नाराजगी देखने को मिली। कई राहगीरों ने नगर प्रशासन और यातायात व्यवस्था पर सवाल उठाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि हनुमानगढ़ी चौराहा पहले से ही संवेदनशील और अत्यधिक व्यस्त क्षेत्र है, ऐसे में भारी वाहनों की आवाजाही और सड़क किनारे कमजोर नालियों के कारण अक्सर ऐसी समस्याएं उत्पन्न होती रहती हैं। ट्रक हटने के बाद धीरे-धीरे यातायात सामान्य हुआ, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। प्रशासन से मांग की जा रही है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सड़क और नालियों की मजबूती के साथ-साथ भारी वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
https://ift.tt/6LKSMmu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply