देवरिया जिले के रुद्रपुर स्थित पं. श्रीकृष्ण उपाध्याय महिला महाविद्यालय में बीएससी प्रथम वर्ष (पहले सेमेस्टर) की 141 छात्राएं रसायन विज्ञान की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकीं। समर्थ पोर्टल से प्रवेश पत्र जारी न होने के कारण ये छात्राएं परीक्षा देने से वंचित रह गईं। प्रशासन पर लापरवाही का आरोप प्रवेश पत्र न मिलने पर छात्राएं परेशान हो गईं और उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया गया। इस घटना से छात्राओं में निराशा फैल गई। कई छात्राओं ने महाविद्यालय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अपना शैक्षणिक वर्ष बर्बाद होने की आशंका जताई। महाविद्यालय प्रशासन के अनुसार, इस वर्ष पं. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने प्रवेश प्रक्रिया के दौरान समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण के साथ परीक्षा फॉर्म भरना अनिवार्य किया था। इसी प्रक्रिया में तकनीकी गड़बड़ी के कारण बीएससी प्रथम वर्ष की 141 छात्राओं के प्रवेश पत्र समर्थ पोर्टल से जारी नहीं हो पाए। नोडल अधिकारी और राजकीय महाविद्यालय इंदुपुर के प्राचार्य डॉ. उमा शंकर गुप्ता ने बताया कि समर्थ पोर्टल में तकनीकी समस्या के कारण प्रवेश पत्र जारी नहीं हो सके, जिससे छात्राएं परीक्षा से वंचित रह गईं। उन्होंने यह भी बताया कि पूरे मामले की जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन को दे दी गई है और समाधान की प्रक्रिया जारी है। नुकसान न होने का आश्वासन महाविद्यालय के प्रबंधक मोहन उपाध्याय ने बताया कि उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति से इस विषय पर बात की है। कुलपति ने छात्राओं के हितों को ध्यान में रखते हुए शीघ्र समाधान निकालने और उनके भविष्य को कोई नुकसान न होने देने का आश्वासन दिया है। परीक्षा से वंचित छात्राएं फिलहाल मानसिक तनाव में हैं और विश्वविद्यालय प्रशासन के निर्णय का इंतजार कर रही हैं। छात्राओं और अभिभावकों ने भविष्य में ऐसी लापरवाही न होने और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।
https://ift.tt/MGk1Tvi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply