गंगा बैराज पर चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों को रौंदने वाले बीटेक स्टूडेंट समेत 5 आरोपी पुलिस ने अरेस्ट कर लिए है। कार में सवार सभी आरोपी नशे में धुत थे, पुलिस वालों को रौंदने से पहले आरोपियों ने ठेके से शराब खरीदी थी, जिसका सीसीटीवी फुटेज आया है। पुलिस वालों को रौंदने के बाद आरोपी ऑरा कार को फजलगंज स्थित हुंडई के सर्विस सेंटर में खड़ी कर चले गए थे। मंगलवार शाम गंगा बैराज पर बैरीकेडिंग लगाकर कोहना थाना प्रभारी प्रतीक सिंह यातायात पुलिस के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्नाव की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने चेकिंग से बचकर भागने के चक्कर में अटल घाट चौकी प्रभारी संजय कुमार,दरोगा पूरन सिंह और होमगार्ड हरिप्रकाश पर कार चढ़ाकर कुचलने का प्रयास किया था। जिसमें दरोगा पूरन सिंह का बायां पैर टूट गया था। जांच में जुटी कोहना पुलिस कार को ढूंढने में नाकाम साबित रही, जिसके बाद डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह के नेतृत्व में पांच टीमों का गठन किया गया। घटना के खुलासे में काम करने वाली पांचों टीमों का एक वाट्सएप ग्रुप बनाया गया, जिसकी निगरानी डीसीपी सेंट्रल कर रहे थे। पांचों टीमों को अलग–अलग दिशाओं में भेजा गया, जिसके बाद उन्नाव के पास एक शराब ठेके के सीसीटीवी कैमरों में कार कैद हो गई। कार से पांच युवक उतरते हुए दिखाई दिए, इसके बाद वह ठेके से शराब लेने पहुंचे और कुछ देर बाद कार लेकर रवाना हो गए। आरोपियों ने शराब का पेमेंट यूपीआई आईडी से जरिए किया था। जिसके बाद बैंक खाते के जरिए से आरोपियों की पहचान हो गई। वहीं पुलिस कार की तलाश में सीसीटीवी कैमरे तलाशते हुए फजलगंज तक पहुंची। पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी हुंडई के सर्विस सेंटर में कार खड़ी कर गए थे, जहां से कार बरामद की गई। उसके बाद मथुरा के बीटेक छात्र समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
https://ift.tt/oqk9rjN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply