DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

डिलीवरी बॉय निकला 60 लाख लूट का मास्टरमाइंड:डूडा अधिकारी को बंधक बनाकर की थी लूट, चार बदमाश एनकाउंटर में गिरफ्तार, CCTV आया सामने

बदायूं में डूडा सहायक परियोजना अधिकारी के घर लूटकांड के चौथे आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले मंगलवार को पुलिस इसके तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार चुकी है। उस दिन यह मौका पाकर वहां से भाग गया था। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटी गई रकम में से 16500 रुपए, एक घड़ी, चश्मा, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार चौथा आरोपी डेविड उर्फ शोएब ही मास्टरमाइंड है। इसने ही रेकी कर पूरा प्लान तैयार किया। फिर अपने तीन साथियों दीपक, संतोष और जसविंदर के साथ अधिकारी प्रीती वर्मा के घर को निशाना बनाया और 60 लाख की लूट की। बदमाशों ने एक पिस्टल, लैपटॉप, मोबाइल और जेवरात लूटे थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को अब गिरफ्तार कर लिया है। लूट की घटना के दो सीसीटीवी फुटेज विस्तार से जानिए पूरा मामला सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र की रेगलिया कॉलोनी निवासी प्रीती वर्मा डूडा विभाग में सहायक परियोजना अधिकारी हैं। वर्तमान में वह निलंबित चल रही हैं। वह 2006 से बदायूं में कार्यरत हैं। प्रीती वर्मा ने बताया- 20 दिसंबर को गौरीशंकर मंदिर से दर्शन करके आई थी। शाम के लगभग पौने सात बज रहे थे। मैं घर के गेट पर ही पहुंची थी कि तभी पीछे से चार लोग आए और मुझसे एक एड्रेस पूछने लगे। मैं अपने घर का लॉक खोल रही थी। मैं उन्हें जैसे ही एड्रेस बताने लगी कि उन्होंने मेरा मुंह पकड़ लिया और मुझे धकेलकर घर के अंदर ले गए। उन्होंने गन पॉइंट पर मुझे एक कुर्सी से मेरे हाथ-पैर बांधे और मुंह पर कपड़ा बांध दिया। इसके बाद मेरे गहने, लाइसेंसी पिस्टल, आईपैड, दो आईफोन, दो लाख कैश समेत मेरे पर्स में रखे 35 हजार के साथ-साथ सोने के कड़े, दो हार, दो चेन, डायमंड रिंग, ईयरिंग, नीलम व पन्ना की अंगूठी लूट ले गए। करीब 50 लाख के तो गहने ही थे। प्रीती ने बताया कि किसी तरह से खुद को छुड़ाकर पड़ोसियों के फोन से पुलिस को लूट की सूचना सूचना दी। एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद प्रीती ने सिविल लाइंस थाने में FIR दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाशी में जुट गई थी। चारों बदमाश एनकाउंटर में गिरफ्तार तलाश के दौरान पुलिस टीम को तीन बदमाशों दीपक, संतोष और जसविंदर की लोकेशन के बारे में पता चला। पुलिस बिल्सी रोड स्थित नई जेल के लिए चिह्नित जंगल के पास पहुंची। पुलिस को आता देख बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने तीनों दीपक, संतोष और जसविंदर के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हो गया था। इस दौरान लूटकांड का मास्टर माइंड डेविड उर्फ शोएब फरार हो गया था। पुलिस ने डेविड की तलाशी के लिए टीम लगाई। 25 दिसंबर की रात कुलचौरा-अलापुर रोड पर पुलिस और डेविड उर्फ शोएब के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें उसके पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटी गई रकम में से 16,500 रुपए, एक घड़ी, चश्मा, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उनके पास कोई काम-धंधा नहीं है। वे अपने खर्च चलाने के लिए लूट को अंजाम देते थे। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटी गई 32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल, लैपटॉप, मोबाइल, जेवरात, 50 हजार रुपए नकद और तीन तमंचे कारतूस सहित बरामद किए हैं। इस मामले में एक बदमाश अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। फूड डिलीवरी बॉय निकाल लूटकांड का मास्टरमाइंड डेविड ने पुलिस की पूछताछ में बताया, वह एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी में काम करता था। इसी सिलसिले में उसका कई बार प्रीति वर्मा के घर आना-जाना हुआ था। उसने प्रीती के घर की अच्छे से रेकी की थी। डेविड ने बताया कि उसका भाई एक मामले में एक साल पहले जेल में बंद था। जहां उससे मुलाकात के दौरान उसकी पहचान बदमाश दीपक, संतोष और जसविंदर से हो गई थी। डेविड ने बताया कि उसने दीपक, संतोष और जसविंदर के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। चारों ने मिलकर प्रीति वर्मा को गन पॉइंट पर बंधक बनाकर लूटपाट की और मौके से फरार हो गए थे। लूटी गई रकम का एक हिस्सा उसके पास था, जिसमें से कुछ रुपए वह खर्च कर चुका है, जबकि शेष रकम, घड़ी और चश्मा उसके पास ही थे, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है। एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने बताया कि इन चारों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम था। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि डेविड किस ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी में काम करता था। ताकि इसका सत्यापन हो सके। ——————————————— ये खबर भी पढ़ेंः- लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर 85 लाख की लूट, VIDEO:फिल्मी स्टाइल में ओवरटेक करके गिराया, तमंचा सटाकर बैग छीना हापुड़ में फिल्मी स्टाइल में चलती बाइक से 85 लाख की लूट का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बाइक सवार दो बदमाश कारोबारी के मुनीम को ओवरटेक करते हैं। अपनी बाइक को उसकी बाइक से सटा देते हैं, फिर पीछे बैठा बदमाश उसका कॉलर पकड़ लेता है। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/jSCpTyG

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *