मेरठ में एनएच-58 स्थित एक रिसॉर्ट में सिल्वर जुबली समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मेडिकल कॉलेज के सन 2000 बैच के डॉक्टरों के लिए आयोजित हुआ। ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन के देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में संगीत, नृत्य और यादों का ऐसा संगम देखने को मिला। जिसमें हर कोई 25 साल पीछे लौटता नजर आया। समारोह में कई चिकित्सक 25 साल बाद एक-दूसरे से मिले। पुराने दिनों की यादें ताजा हुईं कॉलेज के गलियारे, शिक्षक, औघड़नाथ मंदिर की यात्राएं और पीसीओ से की गई बातें चर्चा का विषय रहीं। हंसी-ठिठौली के बीच कई पल ऐसे आए, जब सभी भावुक भी हो उठे। परिवार के साथ पहुंचे चिकित्सकों ने जमकर सेल्फी ली और इन पलों को कैमरे में कैद किया। अक्षय खन्ना स्टाइल में हुआ डांस बैंड के जॉली, मोहित शर्मा, मोहित दादा ने शानदार धुनें पेश कीं, जबकि हिमांशु ने गिटार से समां बांध दिया। लखनऊ से आए एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डा. संघर्ष रॉय ने धुरंधर फिल्म में अक्षय खन्ना की एंट्री वाले गीत पर ऐसा डांस किया कि हर कोई उनकी ताल पर झूमने लगा। इसके बाद कई चिकित्सक अक्षय खन्ना की तर्ज पर थिरकते नजर आए। क्विज और गीतों रहे मुख्य जिक्र बैंड की विधि त्यागी ने रोचक क्विज के जरिए सभी को कार्यक्रम से जोड़े रखा। उन्होंने जब मंच से प्रीत की लत मोहे ऐसी लागी, हो जाऊं मैं मतवारी…जैसे गानों पर डॉक्टर को अपना पुराना समय याद दिलाया। इस कार्यक्रम में दिल्ली के प्रसिद्व बैंड जिक्र ने मंच संभाला। बैंड की मधुर धुनों पर चिकित्सक जमकर थिरके। सोशल मीडिया पर चर्चित फिल्म धुरंधर के गाने पर अक्षय खन्ना की एंट्री जैसा नजारा यहां भी देखने को मिला, जिसने पूरे रिसॉर्ट को तालियों और उत्साह से भर दिया।
https://ift.tt/SOmzWPX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply