झांसी में 4 युवकों ने पेट्रोल डालकर एक ट्रैक्टर में आग लगा दी। एक महीने पहले महिला ने उनको घर के बाहर शराब पीने से राेका था। इस रंजिश में आरोपी आधी रात को आए और घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। देखते ही देखते ट्रैक्टर धूं-धूं कर जलने लगा। घटना 24 दिसंबर की रात 11:24 बजे हुई। इसका सीसीटीवी फुटेज आज सामने आया है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाना में तहरीर दी है। पूरा मामला नवाबाद थाना क्षेत्र के धाेबी घाट स्थित मिश्रा कॉलोनी का है। 28 नवंबर को हुआ था झगड़ा मिश्रा कॉलोनी निवासी देवेंद्र शर्मा पुत्र रामस्वरूप ने बताया- मेरे बिल्डिंग मटेरियल का काम है। इसके लिए 4 साल पहले ट्रैक्टर खरीदा था। 28 नवंबर की बात है। पिछोर के शिवम समेत अन्य युवक घर के बाहर शराब पी रहे थे। तब मेरी पत्नी रागनी ने मना कर दिया। उनसे कहा कि यहां शराब मत पिया करो। इस पर वे झगड़ा करने लगे। तब पत्नी ने बेटे को बुला लिया। इस पर आरोपियों ने गाली गलौच शुरू कर दी। तब बेटे ने डायल 100 पर कॉल कर दिया। पुलिस मौके पर आई, तब तक आरोपी भाग गए। हम लोगों ने घटना पर ज्यादा गौर नहीं किया और न ही थाने में शिकायत की। मगर आरोपी रंजिश रखने लगे। राहगिरों ने जगाकर बताया कि आग लगी है देवेंद्र शर्मा ने आगे बताया- 24 दिसंबर की रात को ट्रैक्टर घर के बाहर खड़ा था। रात लगभग 11:24 बजे शिवम अपने 3 साथियों को लेकर आया। पहले ट्रैक्टर पर पेट्रोल डाला और फिर आग लगा दी। इसके बाद चारों दौड़कर भाग गए। आग लगते ही ट्रैक्टर धूं धूं कर जलने लगा। वहां से बाइक लेकर निकल रहे दो युवकों बाइक रोक ली। हम लोगों को जगाया तो ट्रैक्टर में भीषण आग लगी थी। मोटर चलाकर पानी डाला और किसी तरह आग पर काबू पा पाए। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर आकर जांच पड़ताल की। पूरी घटना घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रही है। पूरे मामले की जांच कर रहे हैं नवाबाद थाना प्रभारी रविप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी विवाद है। इसलिए ट्रैक्टर में आग लगाई गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/cxate4G
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply