प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के डायलॉग पर इंस्टाग्राम रील बनाना चार युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने वीआईपी एयरपोर्ट रोड पर खतरनाक स्टंट कर रील बनाने वाले चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रील में इस्तेमाल की गई दो कारों को भी सीज किया है। सोशल मीडिया पर वायरल रील में ‘माफिया मतलब गद्दी’ और ‘गद्दी मतलब माफिया’ जैसे डायलॉग के साथ गालियों का इस्तेमाल किया गया। यह रील इंस्टाग्राम आईडी ‘नूर आलम 40’ से पोस्ट की गई। वीडियो में युवक फॉर्च्यूनर गाड़ी पर खड़े होकर और कार पर बैठकर रील बनाते नजर आ रहे हैं। इसी इंस्टाग्राम आईडी से कई वीडियो पोस्ट हुए हैं। जिनमें युवक चलती कार की छत, बोनट और दरवाजों पर लटककर स्टंट करते दिख रहे हैं। कुछ वीडियो में दो युवक कार की छत पर बैठकर रील बनाते नजर आ रहे हैं। जबकि अन्य में युवक कार के आगे और साइड में लटककर अपनी स्टंट कर रहे हैं। 2 तस्वीरें देखिए…. पूरामुफ्ती और झलवा के रहने वाले हैं आरोपी गिरफ्तार किए आरोपियों के नाम नूर आलम, मोहम्मद हमदान, मोहम्मद सुनेफ और शिवम कुमार हैं। नूर आलम, मोहम्मद हमदान और मोहम्मद सुनेफ उमरी के रहने वाले हैं। वहीं, शिवम कुमार झलवा का रहने वाला है। पुलिस ने रील बनाने में उपयोग की गई सेल्टोस और डिजायर कार को भी सीज कर दिया है। बताया गया है कि सेल्टोस कार मोहम्मद सुनेफ की है, जबकि डिजायर कार शिवम कुमार की बताई जा रही है। इंस्टाग्राम आईडी पर कई आपत्तिजनक वीडियो अपलोड आरोपियों की अलग-अलग इंस्टाग्राम आईडी पर कई अन्य आपत्तिजनक वीडियो अपलोड हैं। ये वीडियो एयरपोर्ट रोड, नैनी का नया पुल और अन्य जगहों के हैं। आरोपी कार पर खड़े होकर और बैठकर वीडियो बनाते हैं। एक रील में बैकग्राउंड में ‘इतना गोली मारो जितना प्रदेश के इतिहास में न चला हो’ जैसे आपत्तिजनक और दहशत फैलाने वाले डायलॉग का इस्तेमाल भी किया गया। फिलहाल आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। चारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज एयरपोर्ट थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने समेत अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है। ————————– ये खबर भी पढ़ें… लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर 85 लाख की लूट, VIDEO:फिल्मी स्टाइल में ओवरटेक करके गिराया, तमंचा सटाकर बैग छीना हापुड़ में फिल्मी स्टाइल में चलती बाइक से 85 लाख की लूट का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बाइक सवार दो बदमाश कारोबारी के मुनीम को ओवरटेक करते हैं। अपनी बाइक को उसकी बाइक से सटा देते हैं, फिर पीछे बैठा बदमाश उसका कॉलर पकड़ लेता है। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/P3U92sX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply